Tuesday, August 12, 2025
- Advertisement -

अब राजस्थान के डीजीपी ने दिया वीआरएस आवेदन

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: बिहार के बाद अब राजस्थान के पुलिस प्रमुख भूपेंद्र सिंह ने बुधवार को स्वेच्छा से सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन दिया है। इसकी पुष्टि राजस्थान के एक शीर्ष नौकरशाह ने की है।

अधिकारी ने कहा, ‘पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) भूपेंद्र सिंह ने स्वेच्छा से सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया है। उनके स्थान पर डीजीपी अपराध एमएल लाठर की नियुक्ति हो सकती है।’

उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह राजस्थान उप्र लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में दीपक उप्रेती की जगह ले सकते हैं या फिर उन्हें अजमेर में एमडीएस विश्वविद्यालय के नए कुलपति की जिम्मेदारी दे सकते हैं।

उप्रेती की अगले हफ्ते सेवानिवृत्ति होने वाली है। बता दें कि पिछले साल अगस्त में उन्हें जून 2021 तक का विस्तार दिया गया था।

1986 बैच के आईपीएस अधिकारी भूपेंद्र सिंह को 30 जून, 2019 को पुलिस महानिदेशक बनाया गया था और माना जा रहा था कि वे दो साल तक इस पद को संभालेंगे।

उन्हें सेवा विस्तार देने का फैसला संघ लोक सेवा आयोग द्वारा गठित समिति की सिफारिश और राज्य सरकार के कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश पर आधारित था।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

भरना ही पड़ेगा डबल लगान

राजेंद्र शर्मा लगान याद है। लगान, जो अंगरेजों के जमाने...

दिल्ली वालों को कौन गायब कर रहा है?

देश की राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाला आंकड़ा...

बात ईवीएम से आगे चली गई है

भारत वर्ष को विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के...

Baaghi 4 Teaser: ‘बागी 4’ के टीजर में टाइगर का रौद्र रूप, दुश्मनों पर कहर बनकर टूटे अभिनेता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img