Saturday, December 28, 2024
- Advertisement -

न्यू ईयर 2023: मनाने चाहते है शानदार तरीके से नया साल, तो जाए इन जगहों पर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। नया साल आने में कुछ ही दिन बाकी रह गये है। ऐसे में बच्चों के वेकेशन भी पड़ गए है। तो अगर आप भी मनाना चाहते है नया साल कुछ शानदार ​तरिके से तो चलिए आज हम बताते है भारत की ​कुछ स्पेशल जगह, जो आपके लिए काफी खास होंगी।

जैसे की आप सब जानते है, कि नए साल का जश्न दुनियाभर के कई देशों में धूमधाम से मनाया जाता है। हर साल 31 दिसंबर के जश्न और 1 जनवरी के स्वागत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आती हैं, जहां लोग नए साल के जश्न में डूबे नजर आ जाते हैं। इस तरह के मजेदार जश्न को देखकर हर कोई इनमें शामिल होना चाहता है।

34 25

नए साल में अधिक दिन नहीं बचे हैं। ऐसे में अगर आप भी तस्वीरों की तरह वाले न्यू ईयर सेलिब्रेशन का हिस्सा बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं। भारत में ऐसी कई जगहें हैं, जहां काफी शानदार तरीके से नए साल का जश्न मनाया जाता है।

भारत के कुछ शहरों में नए साल का जश्न काफी रोमांचक होता है। सबसे पहले तो जान लीजिए कि भारत के किन शहरों में नए साल को सबसे शानदार तरीके से मनाते हैं, ताकि आप भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन में शामिल हो सकें।

डेस्टिनेशन गोवा

goa

नए साल की शुरुआत यादगार तरीके से करना चाहते हैं तो भारत की एक जगह सबसे बेहतरीन है। गोवा अपनी नाइट लाइफ और पार्टियों के लिए मशहूर है। क्रिसमस से लेकर नए साल तक यहां हर दिन जश्न का माहौल रहता है। नए साल पर गोवा में बीच पार्टीज, क्रूज पार्टी का आयोजन होता है। इसके अलावा साल के पहले दिन गोवा के चर्च में भी काफी भीड़ रहती है। तेज संगीत, लजीज खाना और अच्छे मौसम में समुद्र किनारे मस्ती करने के लिए नए साल पर गोवा जाना सही रहेगा।

मशहूर मनाली

Manali

देवताओं की घाटी के नाम से मशहूर मनाली में नए साल के मौके पर देश-विदेश से यात्री पहुंचते हैं। नए साल पर मनाली में काफी भीड़ होती है। यहां जगह जगह पर पार्टी का आयोजन होता है। लोग बर्फबारी और खूबसूरत पहाड़ियों के बीच पार्टी का लुत्फ उठाते हैं।

सुंदर हिल स्टेशन ऊटी

31 23

तमिलनाडु के सुंदर हिल स्टेशन ऊटी में भी नए साल का जश्न बहुत मजेदार तरीके से मनाया जाता है। अगर आपको खूबसूरत प्राकृतिक नजारों और हरियाली के बीच तेज म्यूजिक, चकाचौंध पार्टी और भीड़ के साथ जश्न का आनंद लेना है तो ऊटी की ओर नए साल पर रुख कर सकते हैं।

डेस्टिनेशन गुलमर्ग

32 27

अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण दुनिया का स्वर्ग माना जाने वाला गुलमर्ग भी नए साल का जश्न मनाने के लिए बेहतरीन जगह है। नए साल पर यहां भारत ही नहीं विदेश से भी पर्यटक आते हैं। सफेद बर्फ की चादर से ढके इस शहर में आपको खामोशी का लुत्फ उठाने को मिलेगा। न्यू ईयर पर गुलमर्ग जाना बेहतरीन विकल्प है।

प्रसिद्ध हिल स्टेशन

33 23

इस प्रसिद्ध हिल स्टेशन पर नए साल की जश्न बेहद खूबसूरत तरीके से मनाया जाता है। यहां कई सारे दार्शनिक स्थल हैं, क्लासिक कैफे हैं, जहां कई सारे इवेंट होते हैं। मैक्लोडगंज धर्मशाला के पास स्थित है, जो अपने में तिब्बती स्मृति चिन्हों को समेटे हुआ है। 31 दिसंबर की रात मैक्लोडगंज की सड़कों पर निकल जाएं, आपको नए साल के जश्न का पूरा आनंद मिल जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: संसद भवन के पास पेट्रोल छिड़ककर युवक ने की आ​त्महत्या,परिजनों में मचा कोहराम

जनवाणी संवाददाता | छपरौली: बागपत जनपद के कस्बा छपरौली निवासी...

Educational News: दिल्ली विश्वविद्यालय में पंजीकरण करने की बढ़ी तिथि, ऐसे करें आवेदन

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

साहस और मुक्ति

बुद्ध एक गांव में ठहरे थे। उस राज्य के...
spot_imgspot_img