Wednesday, October 1, 2025
- Advertisement -

पंचायतों में नाहिद-तबस्सुम के पक्ष में आंदोलन की चेतावनी

  • विधायक समेत दोनों नेताओं पर गैंगस्टर की कार्रवाई से रोष

जनवाणी संवाददाता |

कैराना: समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन और उनकी मां पूर्व सांसद तबस्सुम हसन को गैंगस्टर में निरुद्ध किए जाने के बाद से दोनों नेताओं के पक्ष में गांव दर गांव पंचायतों का दौर शुरु हो गया। पंचायत में लोग सिर्फ यही मांग और चेतावनी दे रहे हैं कि यदि दोनों नेताओं से गैंगस्टर नहीं हटाई गई तो पंचायतें आंदोलन का रूप ले लेंगी।

शनिवार को गांव बसेडा में सपा विधायक नाहिद हसन व उनकी मां पूर्व सांसद तबस्सुम हसन के पक्ष में पंचायत का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि किसानों, ग्रामीणों व मजलूमों की आवाज को सरकार दबाना चाहती है। जिसके चलते नाहिद हसन पर यह बड़ी कार्रवाई की गई है।

पंचायत के दौरान ग्रामीणों ने विधायक नाहिद हसन और पूर्व सांसद तबस्सुम हसन पर की गई गैंगस्टर की कार्रवाई वापस लिए जाने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि गैंगस्टर नहीं हटाई गई तो वह आंदोलन करेंगे।

इस मौके पर प्रधान चौधरी सलीम, हाजी अब्बल, कौशर प्रधान, असलम, संदीप गुर्जर, विक्रम, जमशेद, फारूख, मौलवी मैसर आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

चमड़ा और सोना

एक बार एक संन्यासी ने राजा से कहा, ‘मुझे...

प्यार में कभी कभी ऐसा हो जाता है

खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों, इस दुनिया से...

एआई के दुरुपयोग को रोकना होगा

तकनीक का जितना फायदा नहीं होता उससे ज्यादा नुकसान...

चेतावनी है धरती का मौन विद्रोह

धरती की चुप्पी कभी साधारण नहीं होती। उसका मौन...
spot_imgspot_img