- विधायक समेत दोनों नेताओं पर गैंगस्टर की कार्रवाई से रोष
जनवाणी संवाददाता |
कैराना: समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन और उनकी मां पूर्व सांसद तबस्सुम हसन को गैंगस्टर में निरुद्ध किए जाने के बाद से दोनों नेताओं के पक्ष में गांव दर गांव पंचायतों का दौर शुरु हो गया। पंचायत में लोग सिर्फ यही मांग और चेतावनी दे रहे हैं कि यदि दोनों नेताओं से गैंगस्टर नहीं हटाई गई तो पंचायतें आंदोलन का रूप ले लेंगी।
शनिवार को गांव बसेडा में सपा विधायक नाहिद हसन व उनकी मां पूर्व सांसद तबस्सुम हसन के पक्ष में पंचायत का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि किसानों, ग्रामीणों व मजलूमों की आवाज को सरकार दबाना चाहती है। जिसके चलते नाहिद हसन पर यह बड़ी कार्रवाई की गई है।
पंचायत के दौरान ग्रामीणों ने विधायक नाहिद हसन और पूर्व सांसद तबस्सुम हसन पर की गई गैंगस्टर की कार्रवाई वापस लिए जाने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि गैंगस्टर नहीं हटाई गई तो वह आंदोलन करेंगे।
इस मौके पर प्रधान चौधरी सलीम, हाजी अब्बल, कौशर प्रधान, असलम, संदीप गुर्जर, विक्रम, जमशेद, फारूख, मौलवी मैसर आदि ग्रामीण मौजूद रहे।