जनवाणी ब्यूरो।
मोदीपुरम: वेस्ट यूपी में मौसम एक बार फिर करवट लेता नजर आ रहा है। सुबह से ही आसमान पर घने बादल छाए हुए हैं और तेज हवाओं के साथ शीतलहर का असर बढ़ गया है। बदलते मौसम ने जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज और कल वेस्ट यूपी के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
बारिश और तेज हवाओं के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे ठंड में और अधिक इजाफा होगा। मौसम में आए इस बदलाव से जहां एक ओर लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा, वहीं दूसरी ओर बारिश के चलते प्रदूषण के स्तर में कमी आने की उम्मीद है।
सड़कों पर आवाजाही कर रहे लोगों को ठंड और हवा से परेशानी झेलनी पड़ रही है। लगातार बदलते मौसम के चलते प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

