जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 17 में आए दिन कोई ना कोई नया ड्रामा देखने को मिलता है। शो में अभिषेक कुमार अक्सर लोगो को पोक करते हुए नजर आता है। तो वही पिछले कुछ समय से समर्थ जुरैन और ईशा मालवीय अभिषेक कुमार को काफी पोक किया जा रहा है। जिसके बाद अभिषेक काफी इमोशनल होते हुए नजर आ रहा है।
तो अब वही टीवी सीरियल अदाकारा और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक ट्वीट शेयर कर लिखा, ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप अभिषेक के एक्शन्स को कितना जस्टिफाई करते हैं। लेकिन वो गलत था और अभी भी गलत है।
प्रवोक करना गेम का एक हिस्सा है। लेकिन चांटा मार देना किसी को घर में… बिल्कुल ही नियमों का उल्लंघन है। और मुझे लगता है कि इसे अभिषेक कुमार से बेहतर कौन समझ सकता है। तहलका का इविक्शन हमें नहीं भूलना चाहिए। और खानजादी की मेंटल स्थिति का क्या? मुझे यकीन है कि इससे अभिषेक कुमार को कोई फर्क नहीं पड़ता। इसलिए कर्मा’।