Sunday, July 27, 2025
- Advertisement -

जब बकरी और मोर में हुआ जोरदार मुकाबला, देखिए वीडियो

+5

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: बकरे-बकरे की लड़ाई के चर्चे तो आपने खूब सुने होंगे. दुनिया में कुछ ऐसे भी देश हैं जहां बकरों को लड़वाने की प्रतियोगिता होती है। बकरों के अलावा बकरे-बकरी की लड़ाई भी कई बार देखने को मिलती है। लेकिन इन दिनों जो वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है वो बिल्कुल जुदा है।

वीडियो में बकरी बकरे या किसी बड़े जानवर से नहीं बल्कि एक मोर से लड़ती हुई नजर आती है। बकरी मोर को मारने की पूरी कोशिश करती है लेकिन मोर बार-बार अपना दिमाग लगाकर बच जाता है। इस वीडियो को इंटरनेट पर एक उम्दा मैसेज के साथ शेयर किया गया है।

बकरी और मोर की लड़ाई का वीडियो कई सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर किया गया है। ट्विटर पर शेयर किए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जंगल जैसे दिखने वाले इलाके में बकरी और मोर खड़े हुए हैं। दोनों एक दूसरे की तरफ देखते हैं। फिर ना जाने क्यों दोनों को गुस्सा आ जाता है।

खासकर बकरी तो मोर के पीछे ही पड़ जाती है। बकरी मोर पर हमला कर देती है, लेकिन मोर उड़कर खुद को बचा लेता है। ऐसा कई बार होता है जब बकरी अपनी पूरी ताकत से मोर को मारने की कोशिश करती है, लेकिन सफल नहीं होती। आप भी देखिए ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को सबसे पहले शेयर किया गया था।

वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- अपने सामर्थ्य पर हमेशा भरोसा करें। ईश्वर ने सभी को मुसीबतों से टकराने योग्य बनाया है। वीडियो को देखकर हमें मोर से भी यही सीख मिलती है कि खतरा छोटा हो या बड़ा कोशिश करें तो आसानी से पार किया जा सकता है। वीडियो को ट्विटर पर ही 15 हजार से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं। वहीं हजारों लोग वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
4
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Smriti Irani: हरियाली तीज पर स्मृति ईरानी पहुंचीं कुमार विश्वास के घर, बेटी को दिया आशीर्वाद

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

हरिद्वार में बड़ा हादसा: मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 30 घायल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img