नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘रेड 2’ आज यानी 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। साल 2018 में आई सुपरहिट फिल्म ‘रेड’ का यह सीक्वल एक बार फिर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह पैदा कर रहा है। रिलीज के पहले दिन से ही फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा देखने को मिल रही है। ऐसे में चलिए जानते है कि फिल्म ओटीटी पर कब और कहां उपलब्ध होगी।
ओटीटी पर कब होगी रिलीज
रिपोर्ट्स के अनुसार ‘रेड 2’ का नेटफ्लिक्स प्रीमियर जून 2025 के अंत या जुलाई की शुरुआत में हो सकता है। यह फिल्म 60 दिन के स्टैंडर्ड थिएट्रिकल विंडो का पालन करेगी, जैसा कि ज्यादातर बड़े हिंदी रिलीज के साथ होता है।
वीकएंड पर हो सकता है अच्छा कलेक्शन
‘रेड 2’ की रिलीज का दिन खास है, क्योंकि यह अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस और महाराष्ट्र दिवस के साथ लंबे वीकएंड पर रिलीज हुई है। इससे फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत मिलने की उम्मीद है। राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक की भूमिका में हैं। इस बार उनका मुकाबला दादा मनोहर भाई से है। कहानी भ्रष्टाचार, राजनीतिक साजिशों और आयकर विभाग के न्याय के लिए संघर्ष पर आधारित है।
फिल्म में ये सितारे है शामिल
‘रेड’ की सफलता के बाद ‘रेड 2’ से भी लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं। फिल्म में वाणी कपूर, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक और अमित सियाल जैसे शानदार कलाकारों की टोली है। पहले से ही मजबूत एडवांस बुकिंग और दर्शकों के उत्साह को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि ‘रेड 2’ बॉक्स ऑफिस बड़ा धमाल मचा सकती है।
सोशल मीडिया पर फैंस ने की तारीफ
सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म के दमदार डायलॉग्स, अजय की एक्टिंग और रितेश के खलनायकी की तारीफ कर रहे हैं। इस फिल्म को देखने के बाद सोशल मीडिया पर ज्यादातर यूजर्स ने रेड 2 को शानदार करार दिया है