Wednesday, January 28, 2026
- Advertisement -

Aryan Khan: शाहरुख खान की होने वाली बहू कौन? आर्यन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड बनी प्रीमियर की स्टार

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड अभिनेता आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का प्रीमियर हाल ही में मुंबई के एनएमएसीसी में आयोजित हुआ। हालांकि इस इवेंट की असली आकर्षण बनीं ब्राजीलियन मॉडल और एक्ट्रेस लारिसा बोनेसी। लारिसा का ग्लैमरस और स्टाइलिश अंदाज रेड कार्पेट पर सबका ध्यान खींचने वाला था। उनके आउटफिट और पोज़ ने फोटोग्राफर्स और फैंस दोनों को इंप्रेस किया। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, और फैंस उन्हें मजाकिया अंदाज में “भाभी” कहकर बुला रहे हैं। चलिए जानते हैं कौन हैं लारिसा बोनेसी।

लारिसा का करियर बेहद दिलचस्प है

बता दें कि, लारिसा का करियर बेहद दिलचस्प है। 28 मार्च 1994 को ब्राजील में जन्मी लारिसा ने 13 साल की उम्र से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी। उन्होंने चीन, हांगकांग और थाईलैंड जैसे देशों में मॉडलिंग असाइनमेंट किए और बाद में साल 2011 में मुंबई आ गईं। बॉलीवुड में उनका पहला काम था फिल्म ‘देसी बॉयज’ के सुपरहिट गाने ‘सुबह होने ना दे’ में बैकग्राउंड डांस करना।

इसके बाद उन्होंने ‘गो गोवा गॉन’ जैसी हिंदी फिल्म और साउथ इंडस्ट्री की थिका और नेक्स्ट एंटी? जैसी फिल्मों में काम किया। हाल ही में वो नेटफ्लिक्स की ‘पेंटहाउस’ और फिल्म ‘घाटी’ में भी नजर आ चुकी हैं। हालांकि किसी भी प्रोजेक्ट में लारिसा लीड के तौर पर नजर नहीं आई है।

म्यूजिक वीडियोज में भी कमाया खूब नाम

वहीं, फिल्मों से अलग लारिसा ने म्यूजिक वीडियोज में भी खूब नाम कमाया है। उन्होंने बेनी दयाल के ‘आर यू कमिंग’, विशाल मिश्रा के ‘आओ ना’ और यो यो हनी सिंह के साथ ‘सुपरस्टार’ जैसे वीडियो में काम किया। उनके डांसिंग स्किल्स और ग्लैमरस अंदाज़ ने उन्हें म्यूजिक वीडियोज़ की पॉपुलर फेस बना दिया।

दोनों एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर करते हैं फॉलो

दरअसल, लारिसा और आर्यन खान की लिंकअप खबरें भी लंबे समय से सुर्खियों में हैं। दोनों एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं और खास बात यह है कि सुहाना खान और शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी भी लारिसा को फॉलो करती हैं। जब आर्यन खान की वेब सीरीज का पोस्टर लॉन्च हुआ था, तब लारिसा ने उसे शेयर करते हुए एक नोट लिखा था।

बता दें कि, लारिसा बोनेसी का बॉलीवुड से रिश्ता काफी गहरा है। वो फैशन इंडस्ट्री में भी खूब एक्टिव हैं और भारत में रहते हुए उन्होंने कई ब्रांड्स और एड कैंपेन का हिस्सा बनीं। उनके इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं, जो उनकी फिटनेस, डांस और स्टाइलिश तस्वीरों को खूब पसंद करते हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Iran Unrest: खामेनेई के खिलाफ उबाल जारी, 6,126 लोगों की मौत, ईरान में संकट गहराया

जनवाणी ब्यूरो । नई दिल्ली: पश्चिम एशिया में अशांति व्याप्त...

Meerut News: वेस्ट यूपी में बदला मौसम का मिज़ाज, शीतलहर का कहर

जनवाणी ब्यूरो। मोदीपुरम: वेस्ट यूपी में मौसम एक बार फिर...
spot_imgspot_img