- नहीं किया जा रहा कैंट की सड़कों को गड्ढा मुक्त, शिवभक्तों को होगी परेशानी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: कैंट की सड़कों को गड्ढा मुक्त नहीं किया जा सका। कांवड़ यात्रा आरंभ हो गई, लेकिन इसके बाद भी सड़कों में जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं, जो लोगों के लिए मुसीबत बन गए हैं। कम से कम शिवभक्तों के लिए तो सड़क को गड्ढा मुक्त करा लिया होता। माल रोड वीआईपी रोड हैं, उसमें भी गड्ढे बने हुए हैं। हनुमान चौक सदर से जैसे ही आप औघड़नाथ मंदिर जाते हैं तो वहां पर भी सड़क में गड्ढे बन गए हैं।
गड्ढे में कोई नहीं गिरे, इससे पहले ही वहां पर झाड़ व र्इंट लगा दी गई हैं। यही से शिवभक्तों का रैला भी गुजरने वाला हैं, लेकिन फिर भी गड्ढा भरने में कैंट बोर्ड को शर्म आ रही थी। यह हाल है कैंट क्षेत्र की सड़कों का।