Sunday, July 27, 2025
- Advertisement -

जानिए, फूट-फूटकर क्यों रोने लगीं सौंदर्या शर्मा?

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार सलमान खान का विवादित शो ‘बिग बॉस 16’ इन दिनों हर जगह छाया हुआ है। इस शो को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। यह रिएलिटी शो दिन ब दिन दिलचस्प होते जा रहा है। इस बार वीकेंड के वार पर सलमान खान ने कई कंटेस्टेंट की क्लास लगाई हैं।

साथ ही इस दौरान सोनाक्षी सिन्हा, हुमा कुरैशी समेत अन्य कलाकार फिल्म डबल एक्सएल का प्रमोशन करने बिग बॉस के सेट पर आए। इन सभी ने घरवालों से बातचीत की और खूब इंजॉय किया। वहीं भाईजान ने नॉमिनेट सदस्यों के साथ अकेले में बातचीत की। इस दौरान उन्होंने सौंदर्या शर्मा को गौतम विज के बारे में ऐसी बात कह दी जिससे सभी के होश उड़ गए।

14 6

दरअसल, सलमान खान ने एक पुराना क्लिप दिखाते हुए सौंदर्या शर्मा को सच्चाई से रूबरू करावाया है। इस वीडियो में निमृत कौर और शालीन भनोट, गौतम विज के सामने ही सौंदर्या की एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान शालीन, गौतम से कहते हैं कि उनके घर वाले सौंदर्या को देखकर क्या बोलेंगे कि वो ‘काटा गर्ल’ ले आए।

11 10

वहीं निमृत भी सौंदर्या का जमकर मजाक उड़ाते दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को देखने के बाद सौंदर्या का दिल टूट गया और वो फूट-फूटकर रोने लगीं। उन्होंने गौतम विज को फटकारते हुए कहा कि वहां वे दोनों जब उनका मजाक उड़ा रहे थे तो वो चुप क्यों थे।

12 6

गौतम विज के पास इस सवाल कोई जवाब नहीं था। वो बार-बार सौंदर्या से माफी मांगते नजर आए। बता दें कि पहली बार सौंदर्या इस शो में इस तरह इमोशनल हुई हैं। बताते चलें कि इस वीकेंड के वार कोई भी घर से बेघर नहीं हुआ है।

इस बार लोग ये कयास लगा रहे थे कि सुंबुल तौकीर खान को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। हालांकि साजिद खान ने बजर का बटन दबाकर और प्राइज मनी से 25 लाख की कुर्बानी देकर उन्हें बचा लिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मल्टी टैलेंटेड हैं मैडोना

1 अक्टूबर 1992 को जन्मी मैडोना सेबेस्टियन साउथ फिल्म...

आदित्य श्रीवास्तव को ‘सत्या’ से मिली पहचान

छोटे पर्दे के सबसे ज्यादा पॉपुलर क्राइम शो 'सीआईडी'...

‘अक्का’ के जरिये होगा कीर्ति सुरेश का ओटीटी डेब्यू

तमिल, मलयालम और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में जाना-माना नाम...

‘किस किस को प्यार करूं 2’ में नजर आएंगी जेमी लिवर

19 अक्टूबर 1987 को कॉमेडियन और अभिनेता जॉनी लिवर...
spot_imgspot_img