Saturday, May 17, 2025
- Advertisement -

Virat Kohli: प्रसारकों पर क्यों भड़क गए विराट कोहली?बोले प्रसारण कार्यक्रम में खेल की बाते हों न कि..

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली इस वक्त सुर्खियों में है। दरअसल, विराट कोहली प्रसारकों पर भड़क गए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा है कि, उनके पंसदीदा छोले भटूरे पर चर्चा करने की जरूरत नहीं है। आरसीबी के एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि प्रसारकों का काम क्रिकेट पर चर्चा करना है, बल्कि यह नहीं कि मैंने रात में क्या खाया था।

क्या बोले विराट कोहली?

कार्यक्रम के दौरान विराट कोहली ने कहा, हम भारत को खेलों में आगे बढ़ाने वाला देश बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारे पास एक विजन है। आज हम जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं। इसमें शामिल सभी लोगों की सामूहिक जिम्मेदारी होनी चाहिए। यह सिर्फ बुनियादी ढांचे या पैसे लगाने वाले लोगों के बारे में नहीं है। यह देखने वाले लोगों के बारे में भी है। हमें शिक्षा की जरूरत है।

कार्यक्रम में खेल के बारे में बात होनी चाहिए

उन्होंने कहा, प्रसारण कार्यक्रम में खेल के बारे में बात होनी चाहिए, न कि कल दोपहर के भोजन में मैंने क्या खाया या दिल्ली में मेरा पसंदीदा खाना छोले-भटूरे है। क्रिकेट मैचों में ऐसा नहीं हो सकता। इसके बजाय, आप इस बारे में बात कर सकते हैं कि एक एथलीट किस दौर से गुजर रहा है।

बता दें कि, कोहली चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान शानदार फॉर्म में नजर आए थे और उन्होंने पांच मैचों में 54.50 के औसत से 218 रन बनाए थे जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। कोहली की नजरें अब आईपीएल में जलवा बिखेरने पर हैं। कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और उनकी नजरें ऑरेंज कैप के साथ ही पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने पर होगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील खतौली में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

जनवाणी संवाददाता|मुजफ्फरनगर: 17 मई 2025 को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा...

Muzaffarnagar News: पुलिस व जानलेवा हमला करने वाले के बीच मुठभेड़, आरोपी को गोली लगी

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: थाना नई मंडी पुलिस ने एक...

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से हडकंप

जनवाणी संवाददाता |नानौता: संदिग्ध परिस्थितियों में बीती रात्रि मोबाइल...
spot_imgspot_img