नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। मेकअप को लेकर अक्सर कई प्रकार के सवाल उठते हैं, लेकिन इसकी अहमियत को समझना जरूरी है। मेकअप सिर्फ खूबसूरत बनाने का जरिया नहीं है, बल्कि यह महिलाओं के आत्मविश्वास, मानसिक स्थिति और व्यक्तिगत पहचान को भी सुधारता है। कुछ लोग इसे फैशन या ट्रेंड मानते हैं, लेकिन इसके कई व्यावहारिक और साइकोलॉजिकल फायदे भी हैं। ऐसे में चलिए जानते है कि मेकअप क्यों जरूरी माना जाता है।
आत्मविश्वास बढ़ाता है
मेकअप करने से हर किसी का आत्म विश्वास बढ़ता है। क्योंकि अक्सर हम अपने चेहरे के दाग-धब्बों और डार्क सर्कल की वजह से खुद को कम आंकते हैं लेकिन जब मेकअप की वजह से ये चीजों छिप जाती हैं तो आत्मविश्वास अपने आप ही बढ़ जाता है। इसलिए यदि आपसे कोई मेकअप की अहमियत पूछे तो सीधा कहिए कि इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता है।
स्किन प्रोटेक्शन मिलता है
कुछ मेकअप प्रोडक्ट ऐसे होते हैं, जो त्वचा का कवच बनकर काम करते हैं। ऐसे में जब आप सही मेकअप इस्तेमाल करेंगी तो इससे त्वचा प्रोटेक्ट होती है। इसलिए मेकअप का इस्तेमाल काफी जरूरी है, ताकि आपकी त्वचा भी बाहर के प्रदूषण से बची रहे।
अपने फीचर्स को उभारने के लिए
चेहरे के फीचर्स को उभारने के लिए भी मेकअप का इस्तेमाल किया जाता है। जैसे कि मेकअप की मदद से आप अपने आईलाइनर, काजल और मस्कारा आंखों को बड़ा दिखाते हैं। अच्छी लिपस्टिक आपके होंठों को खूबसूरत बनाने में मदद करती है। वहीं हाइलाइटर और ब्लश आपके चेहरे को ग्लोइंग लुक देते हैं।
मूड को बेहतर बनाता है
यदि कोई व्यक्ति अपने लुक्स को लेकर संशय में है, लेकिन वो अच्छी तरह से मेकअप करता है तो इससे न सिर्फ उसका आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि इससे उनका मूड भी अच्छा हो जाता है। दरअसल, जब आप नए लुक्स ट्राई करते हैं या अपना फेवरेट मेकअप लगाते हैं, तो इससे खुशी और पॉजिटिव वाइब्स मिलती हैं।
स्किन केयर के लिए है जरूरी
यदि कोई व्यक्ति मेकअप लगाता है तो बाहर से वापस आकार उसके लिए अच्छी तरह मेकअप हटाना जरूरी होता है। मेकअप हटाने के लिए चेहरा धोना और फिर क्रीम लगाना काफी जरूरी स्टेप है। ऐसे में न चाहते हुए भी आप स्किन केयर रूटीन फॉलो कर लेते हैं। इसलिए अच्छी स्किन केयर के लिए भी मेकअप जरूरी है।