Wednesday, August 27, 2025
- Advertisement -

‘कमांडो 3’ से क्यों बाहर हुए विद्युत जामवाल?


विद्युत जामवाल ने अपनी शानदार पर्सनेलिटी और टेलेंट से अनगिनत फैंस बनाए हैं। उन्हें बेहतरीन एक्शन के लिए जाना जाता है। उन्होंने ‘कमांडो’ और ‘कमांडो 2’ जैसी फिल्मों में शानदार एक्शन के जरिये फैंस का दिल जीतने में कोई कमी नहीं रहने दी। मार्शल आर्ट में ग्रेजुएट, बेहद स्मार्ट और जोशीले एक्टर विद्युत जामवाल मॉडलिंग करते हुए फिल्मों में आए। ‘कमांडो’ वेब सीरीज से ओटीटी पर धमाल मचाने वाले विद्युत जामवाल के अब इस हिट सीरीज से बाहर होने की खबरें आ रही हैं। खुद सीरीज के प्रोडयूसर विपुल शाह ने सीरीज के तीसरे पार्ट में विद्युत के न होने की बात कही है।

खबर है कि विपुल शाह इस बार तीसरे पार्ट में विद्युत की जगह एक बिलकुल नया चेहरा लेकर आ रहे हैं। विपुल का कहना है कि उनका विद्युत के साथ किसी तरह का मतभेद नहीं है। यह बदलाव सिर्फ एक प्रयोग के तौर पर किया जा रहा है और इसका सबसे बड़ा प्रमाण यही होगा कि एक बार फिर वो कमांडो 4 में विद्युत के साथ काम करेंगे। बस सवाल यही है कि विद्युत जामबल की वजह से कमांडो और कमांडो 2 पर प्यार बरसाने वाले दर्शक विद्युत के बगैर कमांडो 3 को कितना पसंद करेंगे।


spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

CPI में ई-कॉमर्स की एंट्री: अब महंगाई के आंकड़े होंगे और सटीक, Amazon-Flipkart से लिया जाएगा डेटा

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img