Tuesday, August 12, 2025
- Advertisement -

सड़क दुर्घटना में जंगली बिल्ली की मौत, मौक पर पहुंची वन विभाग की टीम

जनवाणी संवाददाता |

हस्तिनापुर: वन आरक्षित क्षेत्र से होकर गुजरने वाले हस्तिनापुर चेतावाला मार्ग पर बुढी गंगा पुल के समीप पास तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से रोड क्रॉस कर रही दुर्लभ जंगली बिल्ली की देर रात मौत हो गई। सुबह रहागीरों ने तेंदुए का शावक की सुचना वन विभाग को दी। जिससे वन विभाग में हंडकप मच गया। आनन फानन में वन कर्मी मौके पर जा पहुंचे और वन्यजीव के शव अपने साथ ले गए।

बता दें कि 2073 वर्ग किलोमीटर में फैले हस्तिनापुर वन आरक्षित घने जंगलों में जहां बड़े-बड़े वन्यपशु, तेंदुआ, नीलगाय, बारहसिंघा सहित आदि दुर्लभ वन्य जीव वास करते हैं। जंगल के बीच से निकली रोडों पर अक्सर वाहनों की चपेट में आने से दुर्लभ वन्यजीवों की मौत हो जाती है। सोमवार देर रात को जंगल में वास करने वाली दुर्लभ जंगली बिल्ली की तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई।

वन्यजीव प्रेमी की सूचना पर पहचें रेंज रवि राणा और वन कर्मियों ने उसे अपने कब्जे में ले लिया। हस्तिनापुर रेंज ने बताया कि वन्य जीवों को दुर्घटनाओं से बचाने के लिए वाहनों की गति सीमा निर्धारित की गई है। लेकिन तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से अक्सर जगंली जीवों की मौत हो जाती है।

रहागीरों को लगा तेंदूए का शावक

बुढी गंगा के समीप तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से जगंली बिल्ली की मौत हो गई। सुबह रहागीरों ने तेंदुए के शावक की सडक दुर्घटना में मौत की सुचना वन विभाग को दी। जिसके बाद वन विभाग के साथ नगर में हंडकप मच गया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

भरना ही पड़ेगा डबल लगान

राजेंद्र शर्मा लगान याद है। लगान, जो अंगरेजों के जमाने...

दिल्ली वालों को कौन गायब कर रहा है?

देश की राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाला आंकड़ा...

बात ईवीएम से आगे चली गई है

भारत वर्ष को विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के...

Baaghi 4 Teaser: ‘बागी 4’ के टीजर में टाइगर का रौद्र रूप, दुश्मनों पर कहर बनकर टूटे अभिनेता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img