जनवाणी संवाददाता |
नई दिल्ली: फेमिना ब्यूटीफुल इंडियंस 2022 इवेंट के दौरान अपनी आने वाले फिल्म जयेशभाई जोरदार’के बारे में बताते हुए रणवीर सिंह ने कहा कि “फिल्म को देखकर रोना नहीं आया’ तो पैंसे वापस”। रणवीर सिंह अपनी आने वाली फिल्मो को लेकर हमेशा कि तरह पूरे जोश में और खुब जमकर प्रचार कर रहें हैं।
रणवीर सिंह की कई फिल्मे एक कई बाद एक लाइन में लगी हुई है जिसमे- ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, अनन्या, सर्कस जिसके शूटिंग अभी भी जारी हैं। वही उनकी फिल्म जयेशभाई जोरदार 14 फरवरी को रिलीज़ होने वाली थी। इस फिल्म में रणवीर सिंह ने गुजरती लड़के का किरदार निभाया है।
हालांकि ओमिक्रोण के कारण यह फिल्म रिलीज़ नहीं हो पायी थी लकिन अब डेट आगे बढ़कर 13 मई कर दी गयी है। जो फैंस आसानी से सिनेमा हॉल में देख पाएंगे|