नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। गूगल पे ने डिजिटल लेनदेन को और आसान बनाने के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर नई यूपीआई लाइट सर्विस शुरू की है। बता दें कि इस सर्विस के द्वारा यूजर्स केवल एक क्लिक के साथ क्विक डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं, वो भी बिना यूपीआई पिन दर्ज किए।
बता दें कि इस नई सेवा का उद्देश्य यूजर्स के लिए डिजिटल भुगतान को आसान बनाना है और इसके लिए UPI पिन के बिना ही छोटा-मोटा लेनदेन किया जा सकता है।
गूगल के अनुसार, यूजर के बैंक अकाउंट से जुड़े होने के बावजूद, लाइट अकाउंट रियल टाइम बैंक लेनदेन पर निर्भर नहीं होगा। इसके कारण, UPI लाइट दिन के किसी भी समय क्विक ट्रांजेक्शन सुनिश्चित करता है।
कंपनी द्वारा तय लिमिट
यूपीआई लाइट सर्विस में यूजर्स का पैसा सुरक्षित रखने के लिए कंपनी ने कुछ लिमिट रखी है। कंपनी ने यूपीआई लाइट एक बार में मैक्सिमम 2,00 रुपये के लेनदेन की अनुमति देता है, जबकि अकाउंट में दिन में केवल दो बार मैक्सिमम 2,000 रुपये भरे जा सकते हैं।
ऐसे करें यूपीआई लाइट फीचर को एक्टिवेट
यूपीआई लाइट फीचर को एक्टिवेट करने के लिए आपके पास गूगल पे अकाउंट होना जरूरी है।
अकाउंट पर प्रोफाइल पेज पर जाना होगा और ‘ Active UPI Lite पर टैप करना होगा।
अब स्क्रीन पर आने वाले स्टेप्स को फॉलो करके अकाउंट को लिंक करें।
प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, आप 2,000 रुपये तक की धनराशि जोड़ सकते हैं।
इसके बाद अगर आप 200 रुपये तक की ट्रांजेक्शन कर रहे होंगे, तो ऐप आपको अपने आप UPI लाइट अकाउंट पर ले जाएगा।
पेमेंट पूरा करने के लिए आपको “Pay PIN-Free” ऑप्शन चुनना होगा।