- पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम को भेजा, परिजनों में मचा कोहराम
जनवाणी संवाददाता |
सरधना: क्षेत्र के एक गांव की महिला ने तनाव के चलते गंगनहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार को सर्चिंग के बाद पुलिस ने कुछ ही दूरी पर महिला का शव बरामद कर लिया। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, महिला की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया।
कोतवाली क्षेत्र के बहादरपुर गांव निवासी 60 वर्षीय मंगीदेवी पत्नी रुधनपाल कई दिन से तनाव में चल रही थी। जिसके चलते महिला ने आत्महत्या करने की मन बना लिया। तीन दिन पूर्व महिला अकेली नानू गंगनहर पुल पर पहुंची। कुछ देर टहलने के बाद महिला ने चप्पल उतारे और आत्महत्या करने की नियत से गंगनहर में छलांग ला दी। यह देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। तभी से पुलिस व परिजन महिला की तलाश में लगे हुए थे। शुक्रवार को नानू पुल से कूछ ही दूरी पर महिला का शव देखा गया।
पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को गंगनहर से बाहर निकलवाया। सूचना मिलते ही महिला के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में इंस्पेक्टर प्रताप सिंह का कहना है कि तीन दिन पूर्व एक महिला गंगनहर में कूद गई थी। आज महिला का शव बरामद हो गया है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
दूषित पानी ने ले ली जान
मोदीपुरम: दुल्हैड़ा गांव में दूषित पानी के चलते तीन दिन में दो और लगभग एक माह में चार ग्रामीणों की कैंसर से मौत हो चुकी है। जबकि, अब भी कई लोग विभिन्न बीमारी की चपेट में है। लगातार हो रही मौत से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ हैं। तीन साल पहले टंकी का निर्माण शुरू किया गया। पानी की टंकी बनकर तैयार है और गांव में पाइप लाइन भी बिछाई जा चुकी है। परंतु, पानी की सप्लाई शुरू नहीं की जा सकी।
पाइप लाइन डाले जाने के कारण सड़के टूटी पड़ी है और बारिश में सड़क पर जलभराव हो जाता है। तालाब भी गंदगी से अटे पड़े हैं, जिस कारण पानी की निकासी भी नहीं हो पा रही। दूषित पानी और गंदगी के कारण गांव में विभिन्न बीमारी पनप रही है। शुक्रवार को राजेश पुत्र सौराज की कैंसर से मौत हो गई। इससे पहले हरपाल, इंदर सिंह, लल्लू पंडित की मौत हो चुकी है।