- महिला सब-इंस्पेक्टर आरजू पवार शामली जिले की रहने वाली थी
- पांच साल पहले यूपी पुलिस में हुई थी भर्ती, बुलंदशहर में थी कार्यरत
जनवाणी ब्यूरो |
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक 30 साल की महिला पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने शुक्रवार की रात किराए के घर में कथित तौर पर फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। बुलंदशहर जिले के अनूपशहर में पदस्थ यह महिला सब-इंस्पेक्टर की किराए के मकान में रहती थी। घटना स्थल पर एक सुसाइड नोट भी मिला है।
बुलंदशहर के एसएसपी ने बताया, “मकान मालकिन द्वारा उसे गर्दन से पंखे से लटका हुआ पाया गया था। अस्पताल भेजे जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया था। एक सुसाइड नोट भी मिला है”।
A female Sub-inspector of Anupshahr in Bulandshahr district died by allegedly committing suicide in her house
"She was found dead hanging from fan by the neck, by landlady. On being sent to hospital she was declared brought dead. A suicide note was found," says Bulandshahr SSP pic.twitter.com/gLV9sf8wAx
— ANI UP (@ANINewsUP) January 1, 2021
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक अधिकारी की पहचान कुमारी आरजू पवार (30) के रूप में की गई है। वह शामली जिले की रहने वाली थीं। वह 2015 में पुलिस बल में शामिल हुई थीं।
सिंह ने बताया कि वह अनूप नगर पुलिस थाने में तैनात थीं। पुलिस ने उनके घर का दरवाजा तोड़ कर शव बरामद किया। उनके कमरे से पवार का लिखा एक पत्र भी बरामद हुआ है।