Thursday, May 1, 2025
- Advertisement -

डकैती में हर एंगल पर काम, पुलिस फिर भी नाकाम

  • 25 दिन बीते, आधा दर्जन बदमाशों ने घटना को दिया था वारदात को अंजाम
  • सपा नेता के घर डकैतों ने बोला था धावा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: गंगानगर थाना क्षेत्र के रजपुरा अमर विहार में सपा नेता व्यापारी के घर हुई डकैती की घटना को पच्चीस दिन बीत गये। लेकिन पुलिस घटना में बैकफुट पर है। पुलिस महकमे ने घटना के खुलासे के लिए तमाम एंगल पर काम किया। लेकिन बावजूद इसके डकैती की घटना को अंजाम देने वाले डकैत पुलिस से दो हाथ आगे निकले। गंगानगर थाना क्षेत्र ग्राम रजपुरा, अमन विहार में सूर्य उदय होने से पहले ही सपा नेता व्यापारी के घर पिस्टलों से लैस सात-आठ बदमाशों ने धावा बोल दिया।

बदमाशों ने हथियारों के बल सपा नेता को मारपीट कर बंधक बना लिया था। परिवार को आतंकित कर साढ़े नौ लाख कैश और लाखों का जेवरात लूटकर मौके से फरार हो गए थे। घटना की जानकारी पर थाना पुलिस और एसएसपी व एडीजी ने मौके पर पहुंचकर सपा नेता से घटना की जानकारी की थी। मवाना रोड स्थित रजपुरा ग्राम निवासी श्रवण चौधरी पुत्र रघुवर नाथ बिल्डिंग मैटिरियल और लोहा व्यापारी हैं। श्रवण चौधरी 11 वर्षों से समाजवादी पाटी से जुड़े हैं।

इनकी मवाना रोड स्थित चौधरी बिल्डिंग मैटिरियल के नाम से शॉप है। परिवार में एक बेटा कुलदीप उर्फ छोटू व एक बेटी है। बेटी का पहले ही विवाह हो चुका है। श्रवण की पत्नी का कोरोन कॉल में देहान्त हो चुका था। श्रवण और बेटा कुलदीप सोमवार की रात दुकान को बंद घर आ गये थे। मंगलवार की सुबह 5 बजकर 22 मिनट पर श्रवण चौधरी घर के फर्स्ट फ्लोर से उतरकर नीचे ग्राउंड फ्लोर पर बने हॉल में दूध निकालने आये थे।

जब वे नीचे पहुंचे तो सात-आठ नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें हथियारों के बल पर कवर कर मारपीट के बाद उनका मुंह भींच लिया था। बदमाशों ने उनके हाथ पीछे की ओर रस्सी से बांध दिए और मुंह को मफलर से बंद कर दिया था। हॉल में शोर सुनकर बेटे ने नीचे झांका तो बदमाशों ने अंधेरे में कहा कि अरे तुम्हारे पापा का हार्ट अटैक हो गया है। इतना सुनते ही कु लदीप नीचे हॉल की ओर भागा।

कुलदीप के नीचे आते ही बदमाशों ने उसे भी आतंकित करते हुए पिस्टल लगाकर कवर कर लिया था। बदमाश पिता पुत्र को हथियारों के बल पर फर्स्ट फ्लोर पर ले गए और आलमारी में रखा साढ़े सात लाख रुपया लूट लिया। उधर, दो बदमाशों ने कुलदीप को दूसरे कमरे में ले जाकर उसकी पत्नी को भी जान से मारने की धमकी देते हुए एक तरफ खड़ा कर कुलदीप से दस तोला सोने की ज्वैलरी और एक लाख कैश लूट लिया था। बदमाश साढ़े नौ लाख कैश और पांच लाख की ज्वैलरी लूटकर पूरे परिवार को बंद करके बाहर स्विफ्ट कार से फरार हो गए थे।

डकैती की वारदात की जानकारी मिलते ही एसएसपी रोहित सिंह सजवाण और एसपी देहात सहित एसपी क्राइम ब्रांच अनित कुमार मौके पर पहुंचे थे और घटना की जांचपड़ताल कर घटना के खुलासे के निर्देश दिये थे। पुलिसिया मुखबिरी तंत्र से लेकर क्राइम ब्रांच और सर्विलांस सैल व एसओजी की टीम ने भी खुलासे के लिए जी जान से तमाम एंगल पर जांचपड़ताल की। लेकिन पुलिस डकैती की घटना को खोलने में पच्चीस दिन बाद भी नाकाम साबित हुई।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

ICSE ISC Result 2025: आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं के रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: दिनदहाड़े मोबाइल की दुकान से 65 हजार की लूट को दिया अंजाम

जनवाणी संवाददाता |चांदपुर: नगर के अंबेडकर चौकी के ठीक...

Bijnor News: आईसीएसई बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, आन्या ने 12वीं और एकांश ने की 10व टाप

जनवाणी संवाददाता |बिजनौर: आईसीएसई बोर्ड सेंट मैरी स्कूल बिजनौर...

कोलकाता होटल में आग से मची तबाही, 14 लोगों की मौत, 13 घायल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Gold Rate Today: अक्षय तृतीया पर सोने की कीमतों में गिरावट, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img