Tuesday, April 1, 2025
- Advertisement -

चोरी के आरोप में हिरासत में लिए युवक से मारपीट, घायल

  • पीड़ित युवक के पक्ष में भाकियू कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

जनवाणी संवाददाता |

दौराला: पनवाड़ी गांव से चोरी के आरोप में युवक को हिरासत में लेकर दौराला थाने में एक दारोगा द्वारा उसके साथ मारपीट करने के बाद मामला गरमा गया। मारपीट में राहत मिली है युवक के कान का पर्दा फट गया। इसकी जानकारी मिलने पर थाने पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने आरोपी दलों को बर्खास्त करने की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन दिया।

12 4

पनवाड़ी निवासी हरिओम ने दो दिन पहले गांव निवासी संदीप पर चार हजार रुपये चोरी करने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी थी। बताया गया है कि तहरीर के आधार पर जांच कर रहे दारोगा ने रविवार सुबह आरोपी संदीप को हिरासत में लिया था। आरोप है कि पूछताछ के नाम पर दारोगा ने संदीप से मारपीट कर दी।

जिसमें संदीप के कान का पर्दा फट गया और वह लहूलुहान हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर थाने पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने आरोपी दलों को बर्खास्त करने की मांग करते हुए धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। थाने पहुंची पीड़िता की पत्नी ने बताया कि आरोपी दारोगा युवक को छोड़ने की एवज में अपने साथ रात बिताने की बात कर रहा था।

11 4

पुलिस ने मारपीट में घायल युवक को उपचार के लिए दौराला सीएससी में भर्ती कराया है। वहीं, थाने पर पीड़ित महिला ने आरोपी दारोगा के खिलाफ तहरीर दी है। इंस्पेक्टर दौराला रमाकांत पचौरी द्वारा तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त कर दिया।

निजामुद्दीन हत्याकांड के आरोपी की पुलिस से मुठभेड़

मेरठ: लिसाड़ी गेट क्षेत्र के किदवई नगर में हुए निजामुद्दीन हत्याकांड के आरोपी इनामी बदमाश की पुलिस मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने पर घायल हो गया जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।

लिसाड़ी गेट पुलिस की रविवार सुबह निजामुद्दीन हत्याकांड में फरार चल रहे सानियाज निवासी हरी मस्जिद के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसके चलते पुलिस फायरिंग में बदमाश सानियाज के पैर में गोली लग गई। गोली लगने के दौरान उसका एक साथी मौके से भागने में सफल रहा। घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

10 5

किदवई नगर निवासी निजामुद्दीन की 23 अगस्त को बदमाशों ने चाकू से गला काटकर हत्या कर दी थी। घटना में लिसाड़ी गेट पुलिस ने तीन बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। कुछ दिन पहले सलमान नाम के बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था।

जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया था। सीओ अरविन्द चौरासिया ने बताया कि बदमाश सानियाज को रविवार पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका एक साथी फरार हो गया। जल्दी ही उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जायेगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dharmendra: धर्मेंद्र का हाल देख फैंस की बढ़ी चिंता, आंख पर पट्टी बांधे नजर आए अभिनेता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img