जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: नेहरू युवा केन्द्र बिजनौर के तत्वधान में जिला युवा अधिकारी नम्रता कौशल के निदेर्शानुसार एवं मार्गदर्शन में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों एवं युवा मंडल के सदस्यों ने बिजनौर के लगभग सभी ब्लॉक में जैसे मौहम्मदपुर देवमल, नहटौर, किरतपुर, हल्दौर आदि में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों एवं युवा मंडल के सदस्यों की ओर से लोगों को पौधरोपण के महत्व की जानकारी दी।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
अधिकर्ता विशाल शर्मा 9837109552