नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। टीवी जगत से खबर आई है कि, जीटीवी के चर्चित सीरियल्स में से एक नाम कुंडली भाग्य भी है।
अब इसी सीरियल में से एक कलाकार के बारे में यह जानकारी मिली है कि, शो ऋषभ का रोल अदा करने वाले अभिनेता मनित जौरा ने शादी कर ली है।
बताया जा रहा है कि, वह अपनी गर्लफ्रेंड एंड्रिया पैनागियोटोपोलू के साथ शादी के बंधन में बंध गए है। बताते चले कि, एक्टर ने 9 जुलाई को गुपचुप तरीके से अपनी ग्रीक पार्टनर एंड्रिया पैनागियोटोपोलू से शादी कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार, मनित ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया, ‘मैं बहुत क्लियर था कि मैं यहीं शादी के बंधन में बंधना चाहता था। शादी के दिन बारिश हो रही थी। लेकिन बिना किसी भारी बारिश के शादी हो गई।’
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1