जनवाणी संवाददाता |
बागपत: दिल्ली के चांदनी चौक शीश गंज साहिब गुरुद्वारे से बृहस्पतिवार को शीश मार्ग यात्रा बागपत पहुंची। शीश मार्ग यात्रा शहर में पहुंचने पर नगर कीर्तन निकाला गया। शीश मार्ग यात्रा नगर के वंदना चौक से कोर्ट रोड होते हुए नगर के श्री तेग बहादुर साहिब गुरुद्वारा ठाकुरद्वारा मोहल्ले पहुंची।
यात्रा का नगर में जगह-जगह फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया। नगर कीर्तन के बाद लंगर हुआ और इसके बाद यात्रा का दिल्ली सहारनपुर हाईवे स्थित गेटवे इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों की ओर से स्वागत किया गया। इसके बाद यात्रा आनंदपुर साहिब के लिए रवाना हुई।
इस मौके पर जगदीश अरोड़ा, सचिन अरोड़ा, नंदलाल डोगरा, सुनील खुराना, मोहित खट्टर, हेमंत कुमार, विजय खट्टर सहित सर्व समाज के लोग मौजूद रहे।