Home मौसम Weather Update: एक बार फिर बदलेगा मौसम,आईएमडी ने इन जगहों पर तेज...

Weather Update: एक बार फिर बदलेगा मौसम,आईएमडी ने इन जगहों पर तेज बारिश और बर्फबारी की जताई संभावना,जानें पूरी रिपोर्ट

0

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आईएमडी ने एक बार फिर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र से लेकर पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के राज्यों में मौसम बदलने की संभावना जताई है। बताया गया है कि हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में आज यानि सोमवार और मंगलवार को अलग अलग हिस्सों में तेज बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है। इसके अलावा पूर्वोत्तर के कईं राज्यों में, सिक्किम, अरूणाचल प्रदेश व असम में आगामी 14 फरवरी तक वर्षा और कहीं कहीं बर्फबारी होने की उम्मीद है।

बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वोत्तर बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्र पर निचले क्षोभमंडल स्तर पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इसके प्रभाव से अरुणाचल प्रदेश में 15 फरवरी तक छिटपुट वर्षा और कहीं-कहीं बर्फ पड़ने की संभावना है। 11-13 फरवरी के बीच कुछ स्थानों पर तेज हवा और बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश हो सकती है।

इन जगहों पर हल्की बारिश

वहीं, 14 फरवरी तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कुछ जगहों पर हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। 10-14 फरवरी के दौरान पूर्वोत्तर असम और 10-12 फरवरी के दौरान नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में छिटपुट हल्की वर्षा हो सकती है। कुछ जगहों पर हल्की बर्फ भी पड़ सकती है।

हिमाचल प्रदेश के आठ जिलों में बर्फबारी

मौसम विभाग ने जानकारी दी कि उत्तरी अफगानिस्तान के निचले और मध्य क्षोभमंडल स्तर पर चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। इसके प्रभाव से हिमाचल प्रदेश के आठ जिलों में सोमवार और मंगलवार को बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कई क्षेत्रों में मौसम बदलने का पूर्वानुमान है।

इन क्षेत्रों में ठंडक बढ़ने के आसार

न्यूनतम पारा गिरने से इन क्षेत्रों में ठंडक बढ़ने के आसार हैं। सोमवार और मंगलवार को मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों के अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की कमी आने की संभावना है। मैदानी जिलों में पारा चढ़ने के आसार हैं। केलांग में माइनस 5.5, ताबो में माइनस 5.3, कुकुमसेरी में माइनस 3.9 समेत कुछ अन्य स्थानों पर रात का पारा शून्य से नीचे दर्ज किया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Exit mobile version