- ईओडब्लू ने की कार्रवाई, 50 लाख के लोन का हुआ घोटाला
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: उत्तर प्रदेश ब्रिज कारपोरेशन में नौकरी करने का फर्जी कागजात और वेतन स्लिप लगाकर 50 लाख रुपये का पर्सनल लोन के मामले में आर्थिक अपराध शाखा ईओडब्लू ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। ब्रह्मपुरी थाने में पंजीकृत मुकदमे की विवेचना आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन, मेरठ सेक्टर द्वारा की गयी थी।
जिसमें नामजद अभियुक्त एमएल बंसल बैंक मैनेजर ब्रह्मपुरी शाखा तथा अमित शर्मा संचालक कार्तिक फाइनेंस कन्सलटेन्सी आदि द्वारा वर्ष 2004 से 2007 तक फर्जी अभिलेखों के आधार पर लोन स्वीकृत कर आपस में मिलीभगत करके तथा ऋण लेने वालों के साथ षड्यंत्र करके धनराशि प्राप्त कर हड़प ल्ी थी।
इसकी विवेचना निरीक्षक राजेन्द्र सिंह द्वारा की जा रही है। ईओडब्लू मेरठ द्वारा की जा रही विवेचना से 26 आरोपियों के नाम सामने आए थे। जिन्होंने फर्जी परिचय पत्र, फार्म-16 नौकरी में न होते हुए भी नौकरी के प्रमाण पत्र, वेतन स्लिप आदि फर्जी प्रपत्र लगाकर भारतीय स्टेट बैंक ब्रह्मपुरी जिला मेरठ से 50 लाख रुपये पर्सनल लोन ले लिया और ऋण की धनराशि बैंक को वापस नही की गयी।
विवेचना में दोषी अधिकतर अभियुक्त अपने-अपने पतों से गायब भी हो गये हैं और छिपकर किसी अन्य स्थानों पर रह रहे हैं। विवेचना में 12 अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में आवश्यक कार्रवाई कर चार्जशीट लग चुकी है। सोमवार को अभियुक्त नफीस पुत्र अलाउद्दीन निवासी मकान नंबर-290 घोसी मोहल्ला, बड़ा बाजार थाना लालकुर्ती के द्वारा उत्तर प्रदेश ब्रिज कारपोरेशन में कभी नौकरी न करने के बावजूद स्वयं को उत्तर प्रदेश बृज कारपोरेशन में नौकरी करने सम्बन्धी फर्जी अभिलेख फर्जी वेतन स्लिप, फार्म-16 व आई कार्ड आदि भारतीय स्टेट बैंक ब्रह्मपुरी जिला मेरठ में प्रस्तुत कर बैंक मैनेजर व फील्ड आफिसर से मिलीभगत कर धोखाधड़ी से 1,40,000 रुपये का पर्सनल लोन लेकर कर फरार हो गया था।
जिससे इसके विरुद्ध धारा 406, 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि का अपराध किया जाना प्रमाणित पाया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए विभा सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, ईओडब्लू के निर्देशन में एक टीम गठित की गयी। टीम ने नफीस पुत्र अलाउद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है।
काशी टोल पर पुलिस ने काटे 185 चालान
परतापुर: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रसे-वे पर दुपहिया तिपहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक के बावजूद धड़ल्ले से दौड़ने से आए दिन हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए एसपी ट्रैफिक अरविंद श्रीवास्तव के निर्देश पर सोमवार को मेरठ से दिल्ली जाने व दिल्ली से मेरठ आने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसमें दुपहिया व तिपहिया 185 वाहनों के चालान काटे गए।
कई प्रतिबंधित वाहन चालकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। ट्रैफिक पुलिस के टीएसआई निमेश कुमार ने बताया कि सुबह से लेकर शाम तक चलाए गए अभियान में 185 वाहनों के चालान, तीन लाख 75 हजार रुपये का चालान काटा गया है। साथ ही एक्सप्रेस वे पर प्रतिबंधित वाहनों का 20 हजार रुपये का चालान होना निर्धारित किया हुआ है। पहले दिन वाहन चालकों को दो हजार रुपये के हिसाब से चालान काटे गए हैं। यह अभियान रोजाना चलाया जाएगा।