जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: त्योहारों के सीजन को देखते हुए आरबीआई ने बैंकों में अवकाश लेकर लिस्ट जारी कर दी है। आरबीआई द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार अक्टूबर माह में 31 दिनों में 12 दिन का अवकाश रहेगा। जिसमे चार रविवार व द्वितीय व चतुर्थ शनिवार सहित अन्य त्योहार शामिल हैं। जैसे कि दो अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती होने के कारण देश भर में बैंकों की छुट्टियां रहेगी। वहीं, चार अक्टूबर को रविवार होने की वजह से बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
10 को महीने का दूसरा शनिवार एवं 11, 18 को रविवार, 24 को चौथे शनिवार की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे। यहीं नहीं 25 को फिर से रविवार, 26 को विजयादशमी और 30 अक्टूबर को ईद-ए-मिलाद का त्योहार है। इसलिए बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में जो भी उपभोक्ता बैंकों से पैसे की निकासी व अन्य प्रकार के कार्य करना चाहते हैं।
वह सभी बैंकों की अवकाश की लिस्ट अनुसार है अपना कार्यक्रम बनाए। जिससे बाद में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। क्योंकि त्योहारों का भी सीजन शुरू हो रहा है। हर किसी को पैसे की आवश्यकता होती है। हालांकि बैंकों की तरफ से एटीएम में कैश की व्यवस्था की जाती है। उसके बावजूद जो उपभोक्ता एटीएम का उपयोग नहीं करते है। वह सभी बैकों से पैसे निकालने के लिए इन तिथियों का ध्यान अवश्य रखें।