जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: स्वास्थ्य विभाग में फर्जी नियुक्ति की परत खुलने लगी है। मिर्जापुर के बाद अब बलिया मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) कार्यालय में हुई 143 कर्मियों की नियुक्तियां फर्जी पाई गईं हैं। इनकी सेवा समाप्त करने और तत्कालीन सीएमओ एवं पटल सहायकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की संस्तुति की गई है।
इस संबंध में निदेशक (प्रशासन) डॉ. राजा गणपति आर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा को पत्र भेजा है। बलिया में 350 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति फर्जी होने का मामला सामने आया था। सीडीओ की अध्यक्षता में कमेटी ने जांच की। 11 जनवरी को बलिया सीडीओ प्रवीण वर्मा ने महानिदेशालय के अपर निदेशक को रिपोर्ट भेजी। इसी आधार पर कार्रवाई होगी।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1