Monday, May 12, 2025
- Advertisement -

सात बंदी और दो पुलिसकर्मी समेत 149 कोरोना संक्रमित

  • 65 नये केस और 84 संपर्क में आने से हुए पॉजिटिव
  • अब तक संक्रमितों की संख्या हुई 4196, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 120

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। लगातार बढ़ रहे आंकड़े स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा रहे हैं और सचेत कर रहे हैं कि अगर हालात नहीं सुधरे तो आने वाला वक्त और ज्यादा खतरनाक होगा। मंगलवार को हुई 2841 लोगों की टेस्टिंग में 149 लोग संक्रमित निकले।

वहीं, एक मरीज की कोरोना से मौत हो गई। अब तक मेरठ में 4196 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 3251 लोग पूरी तरह से ठीक होकर घर जा चुके हैं। अब भी 826 लोग विभिन्न अस्पतालों में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं।

सीएमओ डा. राजकुमार की ओर से मंगलवार को कोरोना को लेकर दी गयी। जानकारी में 149 नए केस तथा एक की मौत की जानकारी दी गयी है। इनके साथ ही शहर में करने वालों की यदि बात की जाए तो यह आंकड़ा 120 जा पहुंचा है जबकि कुल केस 4196 हो गए हैं।

संक्रमण के केस जिन इलाकों में अधिक आ रहें उनमें गंगानगर का इलाका भी शामिल है। रक्षापुरम, कसेरू बक्सर, गंगानगर, लावड़ छोटा बाजार और फिर मवाना इलाकों में केस पाए गए हैं। कमोवेश यही स्थित मेडिकल के शास्त्रीनगर, जागृति विहार और मेडिकल कैंपस की है।

मेडिकल कैंपस में थाना मेडिकल का पुलिस कर्मी व गर्ल्स हॉस्टल का स्टाफ संक्रमित पाए गए हैं। शास्त्रीनगर इलाके में बड़ी संख्या में संक्रमित मिले हैं। कई केस उन इलाकों से पाए गए हैं, जहां पूर्व में संक्रमित आ चुके हैं। टीपीनगर इलाके में संक्रमण का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है।

मुलतान नगर में संक्रमण की रफ्तार पहले की तरह कायम है। इसके अलावा मलियाना, भोला रोड व वेदव्यासपुरी आदि में भी संक्रमित पाए गए हैं। दौराला व मोदीपुरम रुड़की रोड पर भी कोरोना संक्रमणों में अभूतपूर्व तेजी दिखाई दी है। पॉश कालोनी शीलकुंज व अंसल टाउन में केस मिले हैं।

मोदीपुरम के दौराला इलाके में केसों का मिलना लगातार जारी है। ग्रेटर पल्लवपुरम में एक बार फिर से संक्रमित पाए गए हैं। कंकरखेड़ा इलाके में भी कोरोना कहर बरपा रहा है। यहां डिफेंस एन्क्लेव में लगातार केस मिल रहे हैं। तमाम कोशिशों के बाद भी इस कालोनी में संक्रमण पर लगाम नहीं लगायी जा सकी है।

कंकरखेड़ा के शिवलोकपुरी व गोविंदपुरी में भी केस निकले हैं। शहरी इलाकों में मंगलवार को कमी देखी गयी। हालांकि केसों की यदि बात की जाए तो कोतवाली के भाटवाड़ा इलाके में केसों का आना जारी है। स्वामीपाड़ा में भी एक बार फिर केस मिले हैं। शिवलोक वेस्टर्न कहचरी रोड तथा सदर के वेस्ट एंड रोड पर भी केस मिले हैं। ब्रह्मपुरी का भगवतपुरा, मास्टर कालोनी इंद्रा नगर में भी केसों का सिलसिला जारी है।

परीक्षितगढ़ नगर में करीब 22 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के बीएमसी राहुल त्यागी कोरोना पॉजिटिव मिलने पर स्वास्थ्य विभाग में एक बार फिर से हड़कम्प मच गया। स्वास्थ्य विभाग ने बीएमसी राहुल त्यागी को मुलायम सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वहीं, दूसरी ओर गांव अहमदपुरी निवासी युवती वृन्दा को लोकप्रिय अस्पताल में उपचार चल रहा था। उपचार के दौरान युवती कोरोना पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने उसको सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया।

सरधना क्षेत्र में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। सरधना क्षेत्र में दो महिला समेत सात लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। सरधना में कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं।

बढ़ते केस ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ा रखी है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 135 लोगों की जांच कराई गई। जिनमें से बूढ़ा बाबू मोहल्ले में एक महिला कोरोना से संक्रमित पाई गई।

इसके अलावा दो दिन पूर्व छावनी मोहल्ले से जांच के लिए लैब भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। वहीं, कैली गांव का एक अधेड़ पॉजिटिव पाया गया।

बीमारी के चलते उसे सुभारती में भर्ती कराया गया था। वहां जांच हुई तो पता चला कि अधेड़ पॉजिटिव है। जांच रिपोर्ट आने के बाद सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया। उनके परिवार भी होम क्वारंटाइन कर दिए। सीएचसी प्रभारी डा. राजेश कुमार का कहना है कि कुल सात लोग पॉजिटिव मिले हैं।

वकील कोरोनाग्रस्त, 24 घंटे के लिये कचहरी बंद

मेरठ कचहरी में प्रैक्टिस करने वाले एडवाकेट ईश्वर चंद्र शर्मा के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद जिला जज नलिन कुमार श्रीवास्तव ने कचहरी को एक दिन के लिये बंद करने के आदेश दिये हैं।

इस दौरान कचहरी को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जाएगा। जिला जज ने इस बाबत डीएम अनिल ढींगरा, नगर आयुक्त अरविन्द चौरसिया को पत्र लिखकर निर्देश दिये हैं कि कचहरी की अदालतों और वकीलों के चैम्बरों को सैनिटाइज किया जाए।

मेडिकल कालेज ब्लड बैंक सील

कोरोना संक्रमित मिलने की वजह से मेडिकल का ब्लड बैंक 24 घंटे के लिए सील कर दिया है। ब्लड बैंक का एक कर्मचारी की मंगलवार को कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी।

ब्लड बैंक स्टाफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पूरे मेडिकल प्रशासन में हड़कंप मच गया। दरअसल ब्लड बैंक से अनेक मरीजों को रक्त की आपूर्ति की जाती है।

पॉजिटिव आने के बाद ब्लड बैंक के बाकी स्टाफ के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए हैं। ब्लड बैंक में बड़ी संख्या में कर्मचारी काम करते हैं।  हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं कि जो कर्मचारी संक्रमित पाया गया है उसकी चेन कहां है।

इस बात की भी आशंका जतायी जा रही है कि कोई बाहरी शख्स ब्लड बैंक में आया है जिसकी वजह से इस कर्मचारी को संक्रमण लगा है। फिलहाल ब्लड बैंक 24 घंटे के लिए बंद किया गया है। बुधवार को इसको सेनेटाइज किया जाएगा। संक्रमित कर्मचारी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Aam Panna Recipe: लू और प्यास से मिलेगी राहत, आम पन्ना के ये अनोखे तरीके जरूर करें ट्राय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका! बलूचिस्तान ने किया चौंकाने वाला एलान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिेक स्वागत...

Vaishakh Purnima 2025: दीपक से होगा आर्थिक संकट दूर, वैशाख पूर्णिमा पर आजमाएं ये उपाय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Amitabh Bachchan: बिग बी की टूटी चुप्पी, युद्ध विराम पर बोले अमिताभ, रामचरितमानस का किया जिक्र

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img