Tuesday, September 26, 2023
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurनदी में कूड़ा डालने वाले 15 लोगों पर लगा जुर्माना

नदी में कूड़ा डालने वाले 15 लोगों पर लगा जुर्माना

- Advertisement -
  • पांवधोई सफाई अभियान में निकाली जा रही है शिल्ट

जनवाणी संवादाता |

सहारनपुर: नगर निगम द्वारा पांवधोई नदी का सफाई अभियान लगातार जारी है और नदी से शिल्ट निकालने का काम किया जा रहा है। उधर नदी में कूड़ा डालने वाले लोगों पर सख्ती बरतते हुए निगम ने गत दो दिनों में एक दर्जन से ज्यादा लोगों पर साढे़ 14 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है। नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के निर्देश पर गत 9 नवम्बर से शुरु किया गया पांवधोई सफाई अभियान निरंतर जारी है।

धोबीघाट से पुल दालमण्डी तक सफाई का एक चरण पूरा करने के बाद धोबीघाट से सफाई का दूसरा चरण शुरु किया गया है। सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि पहले चरण में नदी में डाला गया कचरा व पॉलीथिन तथा किनारों पर खड़ी घास तथा पेड़ों की कटाई-छंटाई आदि की गयी थी।

दूसरे चरण में नदी से शिल्ट निकालने का कार्य किया जा रहा है। धोबीघाट व पुल खुमरान के बीच नदी के एक बड़ा हिस्सा साफ किया जा चुका है जब कि धोबीघाट पुल के निकट अभी पोकलेन से शिल्ट निकालने का कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि नदी में कूड़ा डालने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। दो दिनों में पुल खुमरान, पुल दाल मण्डी, पुल सब्जी मण्डी, बोमनजी रोड पर कूड़ा डालने वाले 15 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 14600 रुपये जुर्माना लगाया और वसूला गया है। उन्होंने नदी की सफाई का कार्य अभी निरंतर जारी रहेगा। वे स्वयं नदी सफाई अभियान अपनी देखरेख में चलवा रहे हैं और नगरायुक्त महोदया भी समय—समय पर निरीक्षण कर रही हैं।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments