जनवाणी संवाददाता |
शामली: आज शुक्रवार को थानाभवन गाँव मसावी निवासी इसरार के 17 वर्षीय पुत्र जीशान की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गयी। राहगीरों ने 112 नंबर पर सूचना के माध्यम से परिजनों को जानकारी दी।
मिली जानकारी के अनुसार, थानाभवन के गांव मसावी निवासी जीशान 17 वर्षीय अपने गांव से बाइक पर अनाज रखकर आटा पिसवाने के लिए गया था। उसके पश्चात वापस घर आते समय लगभग सांय 7 बजे मसावी कुतुबगढ़ मार्ग रजवाहे के पास किसी अज्ञात वाहन ने जीशान को टक्कर मार दी।
अब और भी ज्यादा Entertainment के लिए हो जाइए तैयार, नेटफ्लिक्स-यशराज के बीच हुई साझेदारी
डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया
इसके बाद राहगीरों ने डायल 112 पर काल कर घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस व पुलिस की सहायता से घायल जीशान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थानाभवन पर ले जाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जीशान की मौत की सूचना पर परिजनो में कोहराम मच गया।