Friday, December 27, 2024
- Advertisement -

आज दिनभर की 20 बड़ी ख़बरें, 29 अगस्त 2022, देखें वीडियो


01– असम के बारपेटा से फिर से दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार। आतंकी संगठन अलकायदा से है कनेक्शन।

असम में आतंकी माड्यूल का भंडाफोड़ होने के बाद संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है। आज बारपेटा जिले से दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों संदिग्ध आतंकियों का लिंक अलकायदा और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम से है।

01 ASAM TERRORIST


02– सोनाली फोगाट हत्याकांड की जांच सीबीआई कराने को तैयार। गोवा सीएम ने की मुख्यमंत्री खट्टर से बात।

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट हत्याकांड की सीबीआई जांच कराई जा सकती है। हत्याकांड को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री से भी बातचीत हुई है। हम इस मामले को सीबीआई को ट्रांसफर कर देंगे।

02 SONALI FOGAT


03– हिजाब प्रतिबंध मामले में कर्नाटक सरकार को नोटिस। सुप्रीम कोर्ट पांच सितंबर को करेगा अगली सुनवाई।

हिजाब प्रतिबंध मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक सरकार को नोटिस जारी किया है। इस मामले में शीर्ष अदालत अब पांच सितंबर को सुनवाई करेगी।

03 HIZAB


04– नुसरत जहां, मिमी चक्रवर्ती लुटेरी हैं’। टीएमसी नेता के बयान के बाद बवाल, पार्टी ने भेजा नोटिस।

तृणमूल कांग्रेस के नेता और मंत्री श्रीकांत महता ने दावा करते हुए कहा कि मिमी चक्रवर्ती, नुसरत जहां, जून मालिया, सायोनी घोष, सयंतिका बनर्जी जैसे नेता पार्टी के पैसे लूट रही हैं। श्रीकांत महता को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस भेज दिया है।

04 NUSRAT JAHAN


05– कांग्रेस छोड़ने के बाद मीडिया से मुखतिब हुए गुलाम नबी आज़ाद। बोले, ‘पीएम मोदी को क्रूर समझता था, पर उनमें इंसानियत है’।

कांग्रेस छोड़ने के बाद गुलाम नबी आजाद एक बार फिर से मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब दिया। आजाद ने कहा कि मैं पीएम मोदी को क्रूर समझता था लेकिन उन्होंने कम से कम इंसानियत तो दिखाई।


06– मुंबई पुलिस ने दर्ज किया अभिनेता रणवीर सिंह का बयान। बोल्ड फोटोशूट मामले में ढाई घंटे तक हुई पूछताछ।

आज मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह का बयान दर्ज कर लिया है। बता दें कि सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें पोस्ट करने की वजह से उनके खिलाफ पिछले महीने चेंबूर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

06 RANVIR SINGH


07– सामूहिक हत्याकांड से दहल उठा देहरादून। एक ही परिवार के पांच सदस्यों को उतारा मौत के घाट।

देहरादून के पास रानीपोखरी में शांति नगर निवासी महेश तिवारी ने अपने पूरे परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने बताया है कि आरोपी मूल रूप से बांदा यूपी का निवासी है।

07 DEHRADUN


08– रिलायंस एजीएम 2022 में जियो 5जी को लेकर हुआ बड़ा ऐलान। दिवाली में तीन शहरों में शुरू होगी सेवा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की आज 45वीं वार्षिक आम बैठक में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता में दिवाली पर जियो की 5जी सर्विस लांच होगी। दिसंबर 2023 तक पूरे देश में जियो की 5जी लॉन्च हो जाएगी।

08 MUKESH AMBANI


09– सीम अरविन्द केजरीवाल ने भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप। दिल्ली में फेल हुई भाजपा की कोशिश, नहीं बिके एमएलए।

दिल्ली विधानसभा के सोमवार को बुलाए विशेष सत्र में बोलते हुए मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि भाजपा दिल्ली में फेल हुई और आम आदमी पार्टी का कोई एक एमएलए भी नहीं बिका।

09 ARVIND


10– देश में अब पुशओं के टीकाकरण अभियान की बड़ी तैयारी। हर महीने बनाई जा रहीं हैं करीब छह करोड़ खुराक।

देश में अब जल्द ही मवेशियों को टीके लगाने का भी बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है। यह टीकाकरण मवेशियों को लंपी चर्म रोग से बचाने के लिए होगा। हालांकि इस बीच केंद्र सरकार हालात पर कड़ी नजर बनाए हुए है।

10 CATTLE VACCINE


11– पिनाका रॉकेट का बालासोर और पोखरण में सफल परीक्षण। पहले से और घातक हुआ है यह हथियार।

पूरी तरह से स्वदेशी और रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन डीआरडीओ द्वारा विकसित पिनाका रॉकेट की क्षमता लगातार बढ़ाई जा रही है। बालासोर और पोखरण में पिनाका की बढ़ी हुई क्षमताओं का सफल परीक्षण किया गया।

11 PINAKA ROCKET


12– चीफ जस्टिस का पद संभालते ही एक्शन में उदय उमेश ललित। पहले ही दिन 900 याचिकाओं को किया सूचीबद्ध।

सोमवार को अदालत में अपने पहले दिन सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश उदय उमेश ललित ने 900 से अधिक याचिकाओं को सूचीबद्ध करके एक प्रभावशाली प्रदर्शन निर्धारित किया है।

12 CHIEF JUSTICE


13– शाही इमाम मस्जिद और श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस में हाईकोर्ट का बड़ा आदेश। 4 महीने में सर्वे के लिए सुनवाई पूरी करे निचली अदालत।

शाही इमाम मस्जिद और श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस में सर्वे के लिए मंदिर पक्ष की ओर से निचली अदालत में दाखिल अर्जी पर 4 महीने में सुनवाई पूरी करने का निर्देश इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया है। कोर्ट ने कहा कि निचली अदालत मामले में 4 महीने में सुनवाई पूरी करें।

13 SHRIKRISHNA


14– भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह आज पहुंचे लखनऊ। भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत।

भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह आज सोमवार को लखनऊ पहुंचे। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद और ब्रजेश पाठक के साथ मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यभार ग्रहण किया।

14 BJP LUCKNOW


15– हल्के विरोध के बीच एमडीए ने मुक्त कराई साढ़े चार हेक्टेयर जमीन। दो घंटे तक चलाया गया चार बुलडोजर।

मेरठ में सोमवार सुबह एमडीए ने गंगानगर में हल्के विरोध के बीच साढ़े चार हेक्टेयर जमीन को कब्जा मुक्त कराया। एमडीए ने भारी पुलिस फोर्स के बीच चार बुलडोजर चलाकर जमीन को कब्ज़ा मुक्त कराया।

15 MEERUT 1


16– आज राष्ट्रीय खेल दिवस पर स्कूलों में खेलों की रही धूम। कहीं बास्केट बॉल तो कहीं हॉकी का चला जादू।

आज राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर सोमवार को मेरठ में स्कूल व खेल के मैदानों पर खेलों की धूम रही। कैलाश प्रकाश स्टेडियम में अंडर-14 हॉकी प्रतियोगिता में खिलाड़ी जमकर पसीना बहाए। स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद, ओलंपियन की याद में विभिन्न स्कूलों और स्पोर्स्ट एकेडमी व संस्थानों द्वारा खेल आयोजन किया गया।

16 MEERUT KHEL


17– गोरखपुर में सीएम योगी ने जनता दरबार में सुनी फरियाद। बोले- निस्तारण संतुष्टिपरक होनी चाहिए।

गोरखनाथ मंदिर में आज सोमवार सुबह आयोजित जनता दरबार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फरियादियों की से प्रार्थनापत्र लेकर उनकी समस्याएं सुनीं। करीब दो घंटे तक सीएम योगी जनता दर्शन में मौजूद रहे। सीएम योगी ने दो टूक कहा, निस्तारण संतुष्टिपरक हो ताकि कोई भी फरियादी एक ही समस्या के लिए बार-बार परेशान न हो।

17 CM YOGI 1


18– चीन में एक बार फिर लॉकडाउन की आहट!। शेनझेन का इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट बंद, 24 मेट्रो स्टेशनों पर लगा ताला।

चीन में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से कोहराम मचाने लगा है। शेनझेन में लॉकडाउन के हालात बनने लगे हैं। लिहाजा सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट को बंद कर दिया गया है। इतना ही नहीं, 24 मेट्रो स्टेशनों पर भी ताला लगा दिया गया है।

18 CHINA CORONA


19– बिजनौर में बहू के लिए ससुराल वालों ने बंद किया घर का गेट। पुलिस ने बुलडोजर मंगवाकर कराई एंट्री।

बिजनौर के हल्दौर में एक महिला को पुलिस ने उसके ससुराल पहुंचाने के साथ-साथ सुरक्षा भी मुहैया कराई है। दरअसल, दहेज के चक्कर में महिला को घर से निकाल दिया गया था। पीड़ित महिला को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ससुराल पहुंचाने और सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर बिजनौर पुलिस को आदेश दिया था।

19 BIJNOR


20– हादसे पर अखिलेश यादव ने साधा योगी सरकार पर निशाना। कहा- इस हादसे की जिम्मेदार भाजपा सरकार है।

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए जन्माष्टमी की रात बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे के लिए योगी सरकार को दोषी ठहराया है। अखिलेश यादव ने कहा कि जन्माष्टमी का पर्व तो सपा सरकार में भी धूमधाम से मनाया जाता था, मगर तब ऐसे हादसे नहीं होते थे।

16 AKHILESH YADAV 1

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: संसद भवन के पास पेट्रोल छिड़ककर युवक ने की आ​त्महत्या,परिजनों में मचा कोहराम

जनवाणी संवाददाता | छपरौली: बागपत जनपद के कस्बा छपरौली निवासी...

Educational News: दिल्ली विश्वविद्यालय में पंजीकरण करने की बढ़ी तिथि, ऐसे करें आवेदन

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

साहस और मुक्ति

बुद्ध एक गांव में ठहरे थे। उस राज्य के...
spot_imgspot_img