जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: त्यौहार के मौसम में भी कोरोना के मामलों को लेकर लगातार राहत की खबर आ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 15,823 नए मामले सामने आए हैं जो कि सात महीने बाद आज सबसे कम हैं।
वहीं इस दौरान 226 लोगों की मौत हुई है। हालांकि बीते 24 घंटे में 22,844 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि भारत में अब कोरोना के 2,07,653 सक्रिय मरीज बचे हैं। जबकि रिकवरी दर 98 फीसदी से ऊपर दर्ज की गई है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।