Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliचीनी मिलों पर वर्तमान सत्र का 523 करोड़ बकाया

चीनी मिलों पर वर्तमान सत्र का 523 करोड़ बकाया

- Advertisement -

 

  • गत पेराई सत्र का पूर्ण भुगतान 9 फरवरी को हुआ फाइनल
  • वर्तमान सत्र के 175 करोड़ में से शामली का भुगतान नहीं
  • ऊन ने 23 और थानाभवन ने 12.79 करोड़ किया भुगतान

मुख्य संवाददाता  |

शामली: वर्तमान पेराई सत्र के गन्ना भुगतान को लेकर जनपद की तीनों चीनी मिले फिर वहीं पुराने ढर्रे पर लौट आई हैं। जिसके चलते 558.62 करोड़ रुपये के भुगतान में से महज 35.79 करोड़ रुपये का भुगतान किसानों को किया गया है। जिससे वर्तमान में चीनी मिलों पर 522.83 करोड़ रुपये का भुगतान बृहस्पतिवार तक बकाया है।

शामली चीनी मिल ने वर्तमान पेराई सत्र का एक पाई का भी भुगतान नहीं किया है जबकि आठ फरवरी से मिल का पेराई सत्र चौथे महीने में प्रवेश कर गया है।

जनपद की सुपीरियर ग्रेन्स फूड प्राइवेट लिमिटेड के नाम से ऊन चीनी का पेराई सत्र सबसे बाद में 16 नवंबर 2021 को प्रारंभ हुआ था। ऊन मिल ने तीन माह के सत्र में 53.55 लाख कुंतल गन्ना क्रय किया। जिसका 158.42 करोड़ रुपये का भुगतान चीनी मिल पर हुआ। इसमें से चीनी मिल ने 17 फरवरी तक 23 करोड़ रुपये का भुगतान किया है, जबकि 135.42 करोड़ रुपये वर्तमान में ऊन मिल पर बकाया है। इस तरह से ऊन चीनी मिल ने कुल बकाया भुगतान का 14.42 फीसदी किया है।

इनके अलावा थानाभवन और शामली चीनी मिल का पेराई सत्र एक ही दिन यानी 8 नवंबर 2021 को प्रारंभ हुआ। बजाज ग्रुप की थानाभवन चीनी मिल ने 16 फरवरी तक सर्वाधिक 75.15 लाख कुंतल गन्ना क्रय किया। चीनी मिल पर किसानों का गन्ने का 224.95 करोड़ रुपये देय निकला लेकिन महज 12.79 करोड़ रुपये का ही भुगतान किया गया। इस तरह से थानाभवन मिल ने 5.69 प्रतिशत ही भुगतान किया है।

इधर, गन्ना भुगतान के मामले में एक बार फिर से शामली चीनी मिल फिसड्डी साबित हो रही है। शामली मिल ने वर्तमान पेराई सत्र में 16 फरवरी तक 58.59 लाख गन्ना क्रय किया। किसानों का मिल पर 175.25 लाख करोड़ रुपये निकला जिसमें से मिल ने कोई भुगतान नहीं किया।

इस तरह से शामली चीनी मिल ने वर्तमान पेराई सत्र का कोई भुगतान नहीं किया है। नियमानुसार, किसानों को चीनी मिल पर गन्ना देने के 14 दिन के अंदर भुगतान मिल जाना चाहिए लेकिन इससे चीनी मिल लगातार हाथ खींच रही हैं।

पेराई सत्र 2020-21 का समस्त भुगतान जनपद की चीनी मिलों ने नौ फरवरी को किया है। चीनी मिल प्रबंधन वर्ग से बातचीत चल रही है इसलिए 1-2 दिन में भुगतान करा दिया जाएगा।
विजय बहादुर सिंह, जिला गन्ना अधिकारी, शामली।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments