Saturday, August 9, 2025
- Advertisement -

लापता हुई थी होमगार्ड की 7 वर्षीय बेटी, शव बरामद

 

जनवाणी संवाददाता |

बिनौली : बिनौली गांव में गत दिन शाम लापता हुई होमगार्ड की 7 वर्षीय पुत्री की उसी के हिजाब ( कपड़े ) से गला घोंटकर हत्या कर दी। इससे गांव में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

अख्तर अली पुत्र रशीद निवासी बिनौली पुलिस में होमगार्ड है जो बड़ौत में यूपी 112 पर चालक तैनात है। उसकी कक्षा 2 में पढ़ने वाली 7 वर्षीय पुत्री सिदरा मंगलवार की शाम अपने बड़े भाई सानिब के साथ गांव में स्थित बड़ी मस्जिद में पढ़ने गयी थी। परिजनों ने बताया कि सानिब घर पर अकेला आया उसने बताया कि सिदरा उससे सिर में दर्द बताकर घर आने को कहकर वहॉ से चली आयी।

जो रात्रि तक भी घर नही पहुची तो परिजनों ने रात भर उसे इधर उधर तलाश किया लेकिन कही कोई पता नही चल सका। बुधवार की सुबह होमगार्ड ने थाने पर अपनी पुत्री की गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने मस्जिद व बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले लेकिन छात्रा का कही कोई सुराग नही लगा। दोपहर को बिनौली थाने से करीब 150 मीटर की दूरी पर स्थित एक गली में बच्चे खेल रहे थे तो उन्होंने वहॉ जैन परिवार के बंद गेट पर एक बच्ची के शव को पड़ा देखा।

सूचना पर पहुची थाना पुलिस ने जांच की तो बच्ची की उसी के हिजाब ( काले कपड़े ) से गला घोंटकर हत्या कर रखी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बागपत भिजवाया। छात्रा की मौत से पिता अख्तर अली, मां मोहसिना, भाई सानिब सहित परिवार के लोगों का रोते रोते बुरा हाल हो गया। मोहल्ले के लोग व महिलाएं उन्हें ढांढस बंधा रहे थे। घटना के संबंध में थाने पर अभी तहरीर नही दी गयी है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

बच्चे कितनी देर टीवी के सामने रहें और क्या देखें?

राघव की उम्र 8 साल है। राघव के मम्मी-पापा...

सुनो सबकी करो अपने मन की

वर्तमान युग में एक कान से सुनो और दूसरे...

धराली में कुपित-क्रोधित कुदरत का कहर

अपने नैसर्गिक एवं नयनाभिराम प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ उच्च...

टैरिफ भारत के लिए चुनौती

6 अगस्त 2025 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने...

Box Office: ‘महावतार नरसिम्हा’ की बादशाहत बरकरार, ‘धड़क 2’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ का फीका प्रदर्शन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img