Wednesday, May 28, 2025
- Advertisement -

70 लीटर अवैध शराब की जब्त, चार अभियोग पंजीकृत

जनवाणी ब्यूरो |

बलरामपुर: होली त्यौहार के दृष्टिगत अवैध मदिरा के निर्माण बिक्री एवं तस्करी के रोकथाम हेतु दिनांक 01 मार्च से 15 मार्च तक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सघन जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

डीएम डॉ महेंद्र कुमार के निर्देशन में पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली देहात के अंतर्गत ग्राम हसुवाडोल, लालाजोत रामपुर व मोतीचक्र तथा थाना रेहरा में ग्राम ग्वालियरग्रंट, रघुनाथपुर, मंगुरहवा एवं थाना गैसड़ी में ग्राम मदरहवा, पिपरी जिगनहवा आदि ग्रामों में दबिश करते हुए 70 लीटर अवैध शराब जब्त की गई तथा 400 कुंटल लहन नष्ट किया गया साथ ही साथ 04 अभियोग पंजीकृत किया गया।

जिला आबकारी अधिकारी राजेश त्रिपाठी ने आम जनमानस से अपील की है कि वे अवैध अड्डो से शराब ना खरीदें तथा अवैध शराब बनाने वालों को चिन्हित खराब आबकारी विभाग को अवगत कराएं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

LIC का तगड़ा मुनाफा: चौथी तिमाही में ₹19,000 करोड़, शेयर बाजार में आई बहार!

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img