Saturday, April 12, 2025
- Advertisement -

मिजोरम में 71 फीसदी तो छत्तीसगढ़ में हुआ करीब 78 प्रतिशत मतदान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। आज मंगलवार को देश के दो राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ। छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 20 सीटों पर, जबकि मिजोरम में सभी 40 सीटों पर वोटिंग हुई। मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में जहां 71.11 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले तो वहीं मिजोरम में 77.39 फीसदी मतदान हुआ। इसके साथ ही दोनों राज्यों में उतरे 397 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। अब 3 दिसंबर को पता चलेगा कि जनता ने किसे चुना।

छत्तीसगढ़ के आंकड़े

पहले चरण में जिन 20 सीटों पर मतदान हुआ वहां पांच बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, इस बार भानुप्रतापपुर सीट पर सबसे ज्यादा 79.1 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसके बाद डोंगरगढ़ सीट पर 77.4 प्रतिशत और डोंगरगांव सीट पर 76.8 प्रतिशत वोटिंग हुई। सबसे कम मतदान बीजापुर सीट पर दर्ज किया गया। यहां 40.98 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके बाद कोंटा सीट पर 50.12 प्रतिशत और दंतेवाड़ा सीट पर 62.55 प्रतिशत वोटिंग हुई।

इन सीटों पर 2018 में कुल 77.23 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। बीजापुर सीट पर 2018 में सबसे कम 48.9 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं, सबसे ज्यादा 85.43 प्रतिशत मतदान डोंगरगांव विधानसभा सीट पर हुआ था। पूरे राज्य की बात करें तो 2018 में छत्तीसगढ़ में कुल 76.45 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला था।

जिन सीटों पर आज चुनाव हुए उनमें कई चर्चित सीटें भी हैं। राजनांदगांव से पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रमन सिंह मैदान में हैं। इस सीट पर 75.1 प्रतिशत वोट डाले गए। 2018 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 63.18 फीसदी मतदान हुआ था। यानी, पिछली बार के मुकाबले करीब 12 फीसदी ज्यादा वोटिंग यहां हुई।

इसके अलावा छत्तीसगढ़ सरकार के चार मंत्रियों की सीटों पर भी आज वोटिंग हुई। कवासी लखमा कोंटा सीट से मैदान में हैं जहां महज 50.12 प्रतिशत वोट डाले गए। मंत्री दीपक बैज चित्रकोट से चुनाव लड़ रहे हैं और यहां 70.36 वोटिंग हुई। कवर्धा से मोहम्मद अकबर मैदान में हैं जहां यहां 72.89 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इसी तरह कोंडागांव से मोहनलाल मरकाम चुनाव लड़ रहे हैं और यहां 76.29 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है।

2018 का मतदान

पिछले चुनाव में डोंंगरगांव में सबसे ज्यादा 85.43 प्रतिशत वोट डाले गए थे। वहीं दूसरे नंबर पर खुज्जी में 84.76 और तीसरे नंबर पर खैरागढ़ में 84.51 वोटिंग हुई थी। इसी तरह दन्तेवाड़ा (ST) में सबसे कम 60.64 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसके बाद कोन्टा (ST) सीट पर 55.3 प्रतिशत और बीजापुर (ST) सीट पर 48.9 प्रतिशत वोट डाले गए थे।

मिजोरम के आंकड़े

पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में मतदान खत्म हो चुका है। पांच बजे तक के आंकड़ों के अनुसार राज्य में कुल 77.39 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है। पिछली बार राज्य में कुल 80.03 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई थी।

प्रमुख सीट पर मतदान

जिन सीटों पर आज चुनाव हुए उनमें एक चर्चित सीट आइजोल पूर्व-l है। यहां से मुख्यमंत्री जोरमथंगा मैदान में हैं। इस सीट पर 65.97 प्रतिशत वोट डाले गए। 2018 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 80.3 फीसदी मतदान हुआ था।

पांच बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, इस बार सेरछिप सीट पर सबसे ज्यादा 83.73 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसके बाद तुइकुम सीट सीट पर 83.07 प्रतिशत और सेर्लुइ सीट पर 83.03 प्रतिशत मतदान हुआ।

इस बार सबसे कम मतदान आइजोल पूर्व-l सीट पर दर्ज किया गया। यहां 65.97 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके बाद आइजोल पूर्व-ll सीट पर 68.77 प्रतिशत और आइजोल उत्तर-l सीट पर 70.51 प्रतिशत मतदान हुआ।

2018 का मतदान

पिछले चुनाव में तुइकुम सीट पर सबसे ज्यादा 87.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। इसके बाद लुंगलेई उत्तर सीट पर 87.5 प्रतिशत और आइजोल दक्षिण-III पर 87.28 प्रतिशत मतदान हुआ था।

2018 में लॉन्गतलाई पूर्व सीट पर सबसे कम 75.95 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इसके बाद आइजोल उत्तर-III सीट पर 77.38 प्रतिशत और आइजोल उत्तर-I पर 76.5 प्रतिशत वोट डाले गए थे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: पुलिस-परिवहन विभाग की लापरवाही या अवैध उगाही

जनवाणी संवाददातामुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में हाइवे से लेकर आम सड़कों...

Bijnor News: दीवार के नीचे दबने से एक मजदूर की मौत, तीन घायल

जनवाणी टीमबिजनौर/किरतपुर: थाना किरतपुर क्षेत्र के गांव शाहपुर सुक्खा...

Padma Awards: पद्म पुरस्कार 2026 की नामांकन प्रक्रिया शुरू, जानिए लास्ट डेट

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Trump Tariffs: अब चीन ने अमेरिकी उत्पादों पर बढ़ाया टैरिफ, शुल्क बढ़ाकर किया 125%

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img