जनवाणी संवाददाता |
शामली: आजादी का 73वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। स्कूल-कॉलेजों में ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने देश से ओतप्रोत गीतों पर प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।
मेपल्स एकेडमी शामली में प्रबंधक मुकेश संगल, चेयरमैन विपिन संगल, प्रधानाचार्य डा. उत्तम सिंह ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न गीतों पर सांस्कृति प्रस्तुति दी। बच्चों ने इस गणतंत्र दिवस को घर पर रहकर ही अपने अंदाज में मनाया कुछ विद्यार्थियों ने अपने गणतंत्र दिवस पर सुंदर-सुन्दर पोस्टर बनाए। इस मौके पर स्कूल स्टाफ व अभिभावक मौजूद रहे।
बीएसएम स्कूल शामली में 73वें गणतंत्र दिवस पर मैनेजर, छाया सिंह, प्रधानाचार्या डा. रीना सिंह व उपप्रधानाचार्य नीरज कौशिक ने ध्वजा रोहण किया। मैनेजर छाया सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व हममें देशप्रेम की भावना का संचार करते है तथा देश के लिए सम्मान की भावना को जाग्रत करते है। इस मौके पर अनीता शर्मा, संजय श्रीवास्तव, सीमा शर्मा, शैली देशवाल, नीरू संगल मौजूद रहे।
सरती देवी राजा राम पब्लिक स्कूल में विद्यालय के डायरेक्टर/ एडमिनिस्ट्रेटर नितिन अरविंद टंडन व प्रधानाचार्या मधु शर्मा ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। विद्यलाय की प्रबन्धककारिणी समिति ने समस्त विद्यालय परिवार को गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
मदरलैंड पब्लिक स्कूल शामली में विद्यालय के प्रबंधक चेतन मुंजाल, बीएसएफ के कमांडिंग आफिसर संजय कुमार, डायरेक्टर राकेश पुंडीर, प्रधानाचार्या डा. पारुल चौधरी, उपप्रधानाचार्य धीर सिंह व समस्त विद्यालय ने ध्वजारोहण किया।
जैन कॉलेज आफ एजुकेशन बनत में प्रबंधक दीपक जैन, प्राचार्या अनुपमा शर्मा, जैन हायर सैकेंड्री स्कूल प्रधानाचार्या नेहा ने कॉलेज परिसर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया व राष्ट्रध्वज को सलामी दी और राष्ट्र गान व झंडा गीत का सामूहिक गान किया गया। इस मौके पर प्रवक्ता डा. उदयवीर, नंद किशोर, प्रियांशु, आयुषी, प्रेमलता आदि मौजूद रहे।
महाराजा सूरजमल पब्लिक स्कूल में प्रबंधक श्याम पाल सिंह ने आनलाइन लाइव प्रसारण के माध्यम से कोविड-19 और ठंड के कारण विद्यालय बंद होने के कारण सीधे घरों में बैठे विद्यार्थियों के समक्ष ध्वजारोहण किया। बच्चें ने तिरंगा ड्राइंग शीट और देशभक्ति गीतों पर अपनी छोटी-छोटी नृत्य की वीडियो बनाकर भेजी। इस मौके पर विद्यालय के समस्त अध्यापक गण उपस्थित थे।
श्री सत्यनारायण इंटर कॉलेज शामली में प्रबंध समिति के अध्यक्ष राकेश गर्ग, प्रबंधक राजीव संगल व समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने ध्वजारोहण किया। एनसीसी कैडेट्स ने मार्च पास्ट किया और राष्ट्र ध्वज को सलामी दी। इस मौके पर नन्द कुमार कंसल, सुशील गर्ग, राजकुमार, शरद जैन, अरविंद गर्ग, रामेश्वर दत्त शर्मा, मोहित गर्ग आदि मौजूद रहे।
हिन्दू महिला महाविद्यालय शामली में गणतंत्र दिवस पर प्रबंध समिति सचिव ब्रजभूषण संगल ने ध्वजारोहण किया और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर डा. मोनिता गर्ग, प्राचार्या डा. मंजू गर्ग और अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जूनियर स्कूल, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर कॉलेज में मुख्य अतिथि मास्टर त्रिलोकचंद तायल, मुख्य वक्ता डा. राजेंद्र गोयल, चंचल गोयल, पुनीत तायल, अमित शर्मा ने ध्वज फहराया। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार सैनी, रविंद्र कुमार, शिव कुमार धीमान, आशीष जैन, रविंद्र कुमार, सुधीर सैनी, अनिल कुमार, राजीव शर्मा, सोमदत्त शर्मा आदि मौजूद रहे।
वैदिक इंटर कॉलेज कुरमाली में प्रबंध समिति सदस्य वीरेंद्र सिंह व प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर शिक्षक प्रदीप मलिक, जियाउल हक अंसारी, आजाद सिंह, नितेश यादव, कंवरपाल सिंह, हरभजन सिंह, चंद्रभूषण सोनी, नीरज कुमार, कंवरपाल आदि मौजूद रहे।
आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला कार्यक्रम के तहत 85 यूपी बटालियन एनसीसी शामली में कमान अधिकारी कर्नल विशाल बख्शी के निर्देश पर सूबेदार मेजर वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में 1965 के युद्ध में शहीद मालेंडी निवासी सिपाही धर्मवीर सिंह की पुत्रवधु को तथा 2001 में राष्ट्रीय राइफल के शहीद सिपाही बिजेंद्र तोमर की पत्नी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सूबेदार सुरेश कुमार, हवलदार डिंपल, राकेश कुमार, संजीव पंवार आदि उपस्थित रहे।
भारतीय योग संस्थान शामली द्वारा आयोजित बसंतोत्सव एवं 73वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन अरविंद संगल ने सभी को योग की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया। शहर के शिवगंज मंडल में कार्यक्रम का शुभारंभ अरविंद संगल, तरुण जैन, अलका जैन, अशोक गोयल ने संयुकत रूप से किया। इस मौके पर इंदु जैन, कृष्णपाल सिंह, पूनम खत्री, सुमन पाठक, गौरीशंकर जिंदल, सुदेश जैन, कंवर पाल शर्मा, वेदपाल, सुनीता, मीनाक्षी माहेश्वरी, किरण शर्मा, रेखा जैन आ मौजूद रहे।
लायंस भवन गन्ना सोसायटी शामली पर विधायक तेजेन्द्र निर्वाल की उपस्थिति में गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। यहां संस्था के अध्यक्ष कुलदीप गोयल, साइमा अध्यक्ष अंकित गोयल, अशोक बंसल, अनुज गर्ग, मानस संगल, अरविंद संगल, पवन संगल मौजूद रहे।
स्वर्ग आश्रम शामली में संस्था के पदाधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण किया। इस मौके पर ईश्वर प्रकाश गर्ग, रमेश चंद, अशोक शर्मा, पुनीत कुमार, शरद कुमार, संजय कुमार, नाजिम, कुलदीप कुमार, इदरीश, उस्मान, रवि संगल, विनय पांचाल, राहुल राठी, प्रमोद नामदेव आदि रहे।
सरकारी गैर सरकारी कार्यालयों पर लहराया तिरंगा
देश का 73 वें गणतंत्र दिवस पर तहसील मुख्यालय पर एसडीएम संदीप कुमार, नगर पालिका कार्यालय पर पालिका चेयरमैन हाजी अनवर हसन व ईओ मणि अरोरा ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान समस्त पालिका स्टाफ व कर्मचारी मौजूद रहें। कोतवाली परिसर में कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान ने समस्त पुलिस प्रशासनिक स्टाफ के साथ आन बान शान से तिरंगा फहराया गया।
नगर के सेंट आरसी स्कूल में विद्यालय प्रबंधक अरविंद दृष्टा व यशपाल पंवार द्वारा ध्वजारोहण किया गया। मायापुर रोड स्थित मदरसा अहसनुल उलूम में कमेटी के अध्यक्ष इकबाल अहमद व हाजी शाहनवाज ने ध्वजारोहण किया। मोहल्ला पीरजादगान स्थित मदरसा तजवीद उल कुरआन में भी शान से तिरंगा झंडा फहराया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ विजेंद्र कुमार ने ध्वजारोहण किया।
ऊन तहसील कार्यालय पर उप जिलाधिकारी विशु राजा ने ध्वजारोहण किया। डीएवी इंटर कॉलेज में प्रधानाध्यापक हरविंदर सिंह, प्रबंधक शांतनु मित्तल ने ध्वजारोहण किया। इसके अलावा नगर पंचायत कार्यालय में अधिशासी अधिकारी शिव प्रकाश यादव ने ध्वजारोहण कर सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया सभी सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी कार्यालयों पर भी ध्वजारोहण किया गया।