Friday, May 9, 2025
- Advertisement -

यूपी बोर्ड हाईस्कूल में 92.75 और इंटर में 83.54 प्रतिशत बच्चे हुए पास

  • हाईस्कूल हादिया अफरोज और इंटर के यशवर्धन देव त्यागी बने जिला टॉपर
  • क्षेत्रीय सचिव ने सफल विद्यार्थियों की दी शुभकामनाएं, असफल रहने वालों को निराश न होने की कही बात

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की सत्र 2023-24 की 22 फरवरी से 09 मार्च तक हुई परीक्षाओं का परिणाम शनिवार को जारी किया गया। हाईस्कूल का पासिंग पर्सेंटेज 92.75 जबकि इंटर में 83.54 प्रतिशत छात्रोंं ने सफलता हासिल की। हाईस्कूल की जिला टॉपर हादिया अफरोज रही, जबकि इंटरमीडिएट में यशवर्द्वन देव त्यागी ने जिले का नाम रोशन किया। हाईस्कूल के लिये पंजीकृत कुल 41832 बच्चों में से 39236 बच्चों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 36391 बच्चों ने परीक्षा पास की है।

उधर इंटरमीडिएट के लिये 40066 पंजीकृत बच्चों में से 38708 ने परीक्षा दी, जिनमें से 32335 उत्तीर्ण रहे। बीते सत्र 2022-23 की तुलना में इस बार हाईस्कूल का पासिंग पर्सेंटेज में .54 प्रतिशत की बढ़ोतरी रही, जबकि इंटर में 2.24 प्रतिशत का उछाल आया। परीक्षा परिणाम जारी होने पर छात्र-छात्राओं को शुभकामना संदेश देते हुये यूपी बोर्ड क्षेत्रीय सचिव कमलेश कुमार ने कहा कि परीक्षाए सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में नकलविहीन थी।

हाईस्कूल जिला टॉप 10 स्टूडेंट्स

  • प्रथम हादिया अफरोज कृषक इंटर कालेज, मवाना 96.50 फीसदी
  • द्वितीय आदित मावी संस्कार अकादमी इंटर कालेज, मवाना 96.00 फीसदी
  • द्वितीय आकृति आईडियल चिल्ड्रंस इंटर कालेज 96.00 फीसदी
  • तृतीय खुशी कन्नोजिया कृषक इंटर कालेज, मवाना 95.83 फीसदी
  • चतुर्थ सृष्टि टिकोलिया एसडीएचटी एसवीएम इंटर कालेज, गंगानगर 96.67 फीसदी
  • पंचम श्रद्धा शर्मा जेएनएम इंटर कालेज रॉछौती 95.50 फीसदी
  • षष्ठम रोजी इकबाल सरस्वती इंटर कालेज, परीक्षितगढ 95.33 फीसदी
  • सप्तम कमल कुमार विद्यामंदिर इंटर कालेज, शास्त्रीनगर 95.00 फीसदी
  • अष्ठम आदित्य सैनी सरदार पटेल मियुनिसिपल इंटर कालेज 94.83 फीसदी
  • अष्ठम अर्शित भड़ाना नवजीवन इंटर कालेज कस्तला 94.83 फीसदी
  • अष्ठम भूमिका दीक्षित एसडीएचटी एसवीएम इंटर कालेज, गंगानगर 94.83 फीसदी
  • नवम आयुष सिंह संत केशव इंटर कालेज, मुल्हैड़ा 94.67 फीसदी
  • दशम अमन राजेश पॉयलट इंटर कालेज रानी नंगला 94.50 फीसदी
  • दशम निशांत कुमार ज्ञानस्थली इंटर कालेज सिखैड़ा 94.50 फीसदी

इंटरमीडिएट जिला टॉप 10 स्टूडेंट्स

  • प्रथम यशवर्धन देव त्यागी एसडीएसएसएम इंटर कालेज, कंकरखेड़ा 96.60 फीसदी
  • द्वितीय तरूण सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कालेज 96.40 फीसदी
  • द्वितीय श्रेयांस कुमार एसडीएसएसएम इंटर कालेज, कंकरखेड़ा 96.40 फीसदी
  • तृतीय खुश नसीब इदरीश मेमो इंटर कालेज, किठोर 96.20 फीसदी
  • चतुर्थ सर्वेश कुमार एमडीएस इंटर कालेज, पिलोना 96.00 फीसदी
  • पंचम इंतिशा विजय इंटर कालेज महलका 95.80 फीसदी
  • षष्ठम आकांशा विधुरी संस्कार अकादमी इंटर कालेज, मीवा, मवाना 95.40 फीसदी
  • षष्ठम आयशा स्टार अल फलाह इंटर कालेज, किठोर 95.40 फीसदी
  • षष्ठम मीनाक्षी फैज ए आम इंटर कालेज, नंगला हरेरू 95.40 फीसदी
  • सप्तम गुंजन रानी लक्ष्मी बाई गर्ल्स इंटर कालेज, मवाना 95.00 फीसदी
  • सप्तम शान मौहम्मद स्टार अल फलाह इंटर कालेज, किठोर 95.00 फीसदी
  • अष्टम वाशु राठोर डीएन इंटर कालेज, मेरठ 94.80 फीसदी
  • नवम कविता सैनी एएस इंटर कालेज, मेरठ 94.40 फीसदी
  • नवम तपस्या इदरीश मेमो इंटर कालेज, किठोर 94.40 फीसदी
  • नवम विधान विश्नोई विजय इंटर कालेज महलका 94.40 फीसदी
  • दशम एलिस श्रीमहावीर शिक्षा सदन इंटर कालेज, मेरठ 94.20 फीसदी
  • दशम वंश डीएन इंटर कालेज, मेरठ 94.20 फीसदी
  • दशम बुशरा सैफी राष्टÑीय इंटर कालेज, लावड़ 94.20 फीसदी
  • दशम सना कस्सार एमएसएस इंटर कालेज, रिठानी 94.20 फीसदी
  • दशम सानिया पाली दयानंद इंटर कालेज, पॉली 94.20 फीसदी
  • दशम नियाशा माना इंटर कालेज, मवाना 94.20 फीसदी
  • दशम अंशिका एमडीएस इंटर कालेज, पिलोना 94.20 फीसदी
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img