जनवाणी संवाददाता |
स्योहारा: विद्युत लाइन की चपेट में आने से सहसपुर के मोहल्ला अफगानान निवासी 39 वर्षीय विनोद पुत्र बलवीर सिंह की मंगलवार की शाम करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक विनोद अपने घर की छत के ऊपर राज मिस्त्री के साथ चिनाई का कार्य कर रहा था घर के ऊपर से ग्यारह हजार की विद्युत लाइन चल रही है|
जिसके पास में वह आस पास पिलर को लोहे के पाईप से भरते हुए अचानक लोहे का पाईप लाईन से जा कर टच होने के कारण पाईप में करंट आ गया और विनोद की कुछ मिनटों बाद ही मौत हो गयी।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1