Friday, January 24, 2025
- Advertisement -

खुद खाइए धक्के, दलाल ही बनवाएंगे प्रमाण-पत्र

  • तहसील में पसरा दलाल राज, प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए परेशान लोग

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शासन की तरफ से भ्रष्टाचार मिटाने के लिए लाख दावे किए जाते हों, लेकिन जमीनी स्तर पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। सभी सरकारी कार्यालयों में आम जनमानस का कार्य बिना दलालों के कराना संभव नहीं है।

जिसका उदाहरण तहसील में देखने को मिल रहा है। आम जन अगर अपने दस्तावेज बनवाने के लिए अप्लाई करे तो महीनों तक सिर्फ इंतजार ही करना पड़ता है। वहीं, दलालों के माध्यम से कार्य कराने में सिर्फ आठ दिनों में दस्तावेज बनकर आ जाते हैं।

दरअसल, कालेजों और स्कूलों की प्रवेश प्रक्रिया शुरु हो चुकी हैं। वहीं, जल्द ही विश्वविद्यालयों द्वारा मेरिट भी जारी कर दी जाएंगी। ऐसे में सभी छात्रों को अपने डॉक्यूमेंट्स के लिए प्रमाण पत्रों की आवश्यकता पड़ती है। जिसमें मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र और आय प्रमाण बनवाने के लिए छात्रों की भीड़ लगी रहती है।

आम तौर पर सरकार द्वारा इसके लिए जन सुविधा केंद्रों की व्यवस्था की गई है। लेकिन जन सुविधा केंद्रों पर आनलाइन फार्म भरवाने के बावजूद हाथ लगता है तो सिर्फ लंबा इंतजार। आखिरकार, प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तहसील में ही चक्कर काटने पड़ते हैं। वहां पर भी दलालों द्वारा ही कार्य हो पाता है।

तहसील में इन दिनों दलालों का बोलबाला है। जिसका खुलासा जनवाणी टीम ने एक स्टिंग के जरिए कर दिया। बता दें कि दैनिक जनवाणी की टीम बतौर आमजन तहसील परिसर प्रमाण पत्र बनवाने पहुंची, जहां पर तहसील कर्मचारियों से प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया के लिए पूछा गया तो उन्होंने समय 15-20 दिन का बताया गया।

वहीं, बाहर बैठे दलालों ने पूछे जाने पर कहा कि कोई प्रमाण पत्र मात्र आठ दिनों में तैयार मिल जाएगा, जिसके चार सौ रुपए देने होंगे। इस मौके पर टीम के कैमरे में दलाल की पूरी वीडियो कैद हो गई।

गौरतलब है कि सरकार द्वारा प्रमाण पत्र बनवाने का शुल्क मात्र 20 रुपये निर्धारित किया हुआ है। लेकिन तहसील में दलालों द्वारा लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर ठगा जा रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि तहसील में घूमने वाले दलालों पर अंकुश आखिर कब लगाया जाएगा?

आज डाकघरों में विशेष अभियान के अंतर्गत बनाए जाएंगे आधार कार्ड

वर्तमान समय में आधार कार्ड बनवाने में आवेदकों को हो रही परेशानी को देखते हुए डाक विभाग ने विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है। जिसके अंतर्गत शनिवार को मंडल से संबंधित सभी डाकघरों व उपडाकघरों में आवेदाकें के आधार कार्ड बनाएं जाएगे।

ये जानकारी शुक्रवार को मुजफ्फरनगर मंडल के प्रवर अधीक्षक एवं मेरठ मंडल प्रभारी वीर सिंह दी। इसलिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसमें आधार कार्ड से संबंधित कार्य का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी को निर्देश जारी कर व्यवस्था करने के लिए कहा है। जिससे कि आवेदकों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।

बता दें कि वर्तमान समय में आधार कार्ड बनवाने के लिए दो प्रधान डाकघरों में ही पूरा शहर का लोड है। इसी वजह से आधार कार्ड के लिए प्रधान डाकघरों में काफी भीड़ देखी जाती है। सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं होता है। वही संख्या अधिक होने के कारण आधे से ज्यादा लोगों का कार्य भी नहीं हो पाता।

कार्य समय पर कराने के लिए आवेदक रात से ही डाकघर के बाहर खड़े हो जाते है। आवेदकों को हो रही परेशानियों के निवारण के लिए इस मुद्दे को जनवाणी की टीम ने प्रमुखता से उठाया था। डाक विभाग के इस अभियान से ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले आवेदकों को राहत मिलेगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

गणतंत्र दिवस पर गॉडविन मीडिया समूह निकालेगा तिरंगा बाइक रैली

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ...
spot_imgspot_img