जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके मेरठ के बल्लेबाज प्रियम गर्ग अब आईपीएल में भी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा रहे हैं। यूएई के चल रही इंडियन प्रीमियर लीग में मेरठ शानदार अर्धशतक जमाया। जिससे मेरठ के युवा खिलाड़ियों में भी जोश का संचार हो गया।
मेरठ के परीक्षितगढ़ निवासी प्रियम गर्ग ने शुक्रवार को खेले गए हैदराबाद और चेन्नई के मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 26 गेंदों में 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। जिसमे उन्होंने छह चौके और एक छक्का भी जमाया। प्रियम की पारी की बदौलत हैदराबाद की टीम अच्छे स्कोर तक पहुंच सकी। बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के आउट हो जाने के बाद टीम का 150 स्कोर पर करना बेहद मुश्किल था।
लेकिन मेरठी बल्लेबाज प्रियम की आतिशी पारी की बदौलत ही टीम 164 के स्कोर तक पहुंच सकी और मुकाबले में जीत भी दर्ज की। बताते चलें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.9 करोड़ रुपये की बोली के साथ प्रियम को खरीदा था। आईपीएल में अपने शुरूआती मुकाबलों में प्रियम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, लेकिन शुक्रवार को खेली आतिशी पारी के बाद उन्होंने अच्छी फार्म हासिल कर ली है। प्रियम के घर पर खुशी का माहौल है।
उनके पिता नरेश गर्ग ने प्रियम के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की और आगे भी अच्छा प्रदर्शन करते रहने की कामना की। वहीं, दूसरी ओर गेंदबाजी में भी मेरठ के स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। हालांकि, अंतिम ओवरों में महेंद्र सिंह धोनी को गेंद डालते हुए इन्हें इंजुरी का सामना करना पड़ा और खेल मैदान से बाहर जाना पड़ा।
नए खिलाड़ियों को भी मिलेगी प्रेरणा: संजय रस्तोगी
प्रियम गर्ग के कोच संजय रस्तोगी ने कहा कि गेंदबाजी में तो भुवनेश्वर कुमार और प्रवीण कुमार जैसे गेंदबाजों का नाम रहा है, लेकिन पहली बार बल्लेबाजी में भी मेरठ का नाम अंतराष्ट्रीय फलक तक चमका है। प्रियम के प्रदर्शन को देख शहर के युवा बल्लेबाजों को भी काफी प्रेरणा मिलेगी। मंगल कामना करता हूं कि आगे भी प्रियम अच्छा प्रदर्शन करते रहेंगे।