Saturday, May 10, 2025
- Advertisement -

करीना कपूर को कहा बुड्ढी, तो मिला करारा जवाब !

  • करीना ने सोशल मीडिया पर ट्रॉल्स को दिया तगड़ा जवाब, कोई भी कमेंट करने से पहले सोचेगा दो बार|

डिजिटल फीचर डेस्क |

कारण जौहर के बर्थडे पार्टी में आई करीना कपूर खान ने सिल्वर ड्रेस पहनी थी। करीना के अलावा और भी एक्ट्रेस वहां पहुंची थी, अमृता गोल्डन एंड ब्लैक, तो वहीं मलाइका ने ग्रीन एंड पिंक कलर के आउटफिट में पार्टी दिखाई दी।

करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर मलाइका और अमृता के साथ पोस्ट शेयर की जिसके बाद कमैंट्स की लाइन लग गयी|एक तरफ फैंस तारीफ कर रहे थे तो वहीं उन्हें ट्रॉल्स का भी सामना करना पड़ा| जिसके चलते करीना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर किये|

जिसमें एक स्क्रीनशॉट अमृता अरोड़ा के कमेंट का है, तो दूसरा स्क्रीनशॉट उनके खुद के जवाब का।

अमृता ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए लिखा, “मेरे बढ़े हुए वजन को लेकर मुझे ट्रोल किया जा रहा है, लेकिन मुझे मेरे इस वजन से कोई परेशानी नहींं है। मुझे इन कमेंट से कोई फर्क नहीं पड़ता है। टफ वही करीना ने भी तगड़ा जवाब दिया|

करीना ने लिखा, “मैं वैसे तो कभी कमेंट्स चेक नहीं करती, लेकिन ये वाला कमेंट ऊपर दिखा रहा था। आपके लिए बुड्ढी मतलब बेइज्जती है क्या, मेरे लिए सिर्फ एक शब्द और कुछ नहीं। जिसका मतलब बूढ़ा होना होता है। हां हम बढ़े और बहुत समझदार है। लेकिन तुम बिना नाम, उम्र और चेहरे वाले इंसान हो। इस कमेंट को पढ़ने के बाद फैंस करीना कपूर की जमकर तारीफ कर रहे है।

अब करीना के इस जवाब के बाद कोई भी करीना के कमेंट बॉक्स में कुछ भी लिखने से पहले दो बार सोचेगा जरूर।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img