Sunday, January 19, 2025
- Advertisement -

गंगोत्री हाईवे पर तीर्थ यात्रियों से भरा टेंपो ट्रेवलर्स खाई में गिरा, 3 की मौत

जनवाणी संवाददाता |

उत्तरकाशी:  गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान कोपांग बैंड के पास एक यात्रियों से भरा टेंपो ट्रेवलर्स दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। वाहन में 15 लोग सवार थे। जिसमें तीन लोगों की मौत हुई है। जबकि अन्य 12 लोग घायल हुए हैं । उक्त घायलों को पुलिस थाना हर्षिल द्वारा प्राथमिक उपचार हेतु आर्मी चिकित्सालय हर्षिल मे लाया गया है। उक्त गंभीर घायलों में 07 घायलों को 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी हेतु रेफर कर दिया गया है। यह सभी ओरंगाबाद के बताए जा रहे है।

आपके सितारे क्या कहते है देखिए अपना साप्ताहिक राशिफल 29 May To 04 June 2022

 

 

टिहरी जिले में भी एक सड़क दुर्घटना हुई है। सोमवार सुबह समय प्रातः 7:00 बजे के लगभग, एक कार संख्या UK 11 7392 जो चमोली से सुबह 4:00 बजे चलकर एक परिवार देहरादून अपने गृह प्रवेश में जा रहे थे। देवप्रयाग से आगे सैनिक होटल के समीप नींद आने के कारण सडक से करीब 15 मीटर नीचे पलट गई। जिसमें पति पत्नी और एक बेटा थे। जिसमे पति पत्नी घायल हुए, जिनको प्राथमिक उपचार हेतु सामु0 स्व0 केंद्र, देवप्रयाग ले जाया गया, जहाँ महिला की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी।

एसओ दिलमोहन सिंह ने बताया कि वाहन हादसे में अलका बोटे निवासी औरंगाबाद व माधवन की मौके पर मौत हो गई। जबकि उमा पाटिल, अरनभ महर्षि, साक्षी सिन्धे, अर्चना सिंधे, अनया महाजन, अनुप्रिया महर्षि, सही पवार, सुभाष सिंह राणा निवासी मानपुर , डॉ वेंकेटेश, वर्षिता पाटिल, आमरा बोटे, रजनीश सेठी, व जितेंद्र सिंह निवासी प्रेमनगर देहरादून घायल हैं।

हर्षिल एसओ दिलमोहन सिंह ने बताया कि वाहन हादसे में अलका बोटे निवासी औरंगाबाद व माधवन की मौके पर मौत हो गई। वाहन में सवार अधिकांश यात्री औरंगाबाद के हैं।

देहरादून एयरपोर्ट में रनवे पर कार्य के दौरान दो मजदूरों की मौत

देहरादून/ डोईवाला : एयरपोर्ट के रनवे पर मरम्मत कार्य के चलते सोमवार अलसुबह दुर्घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस चौकी प्रभारी मुकेश डिमरी ने बताया कि जौलीग्रांट स्तिथ देहरादून एयरपोर्ट पर सिंगला कंस्ट्रक्शन की ओर से रनवे पर पिछले कुछ दिनों से मरम्मत का कार्य रात्रि को किया जा रहा है ।

सोमवार आधी रात 2:30 बजे रोजाना की तरह कार्य करने के बाद आराम करने के लिए दो मजदूर रनवे के किनारे बैठे हुए थे। तभी सामग्री लेकर आए एक डंपर की चपेट में दोनों मजदूर आ गए। जिन्हें तत्काल ही जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल ले जाया गया। यहां पर एक मजदूर की तत्काल मौत हो गई।

जबकि इलाज के दौरान कुछ घंटे बाद दूसरे मजदूर की भी मौत हो गई है। मृतक मजदूरों की पहचान छोटे लाल यादव उम्र 25 वर्ष पुत्र चंद्रेश्वर यादव सहरसा बिहार, मनोज यादव पुत्र जागेश्वर यादव मधेपुरा बिहार के रूप में हुई है। शवों का पंचनामा भरकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से किया गया फंसे ट्रैकर्स और पोर्टर का रेस्क्यू

रुद्रप्रयाग: जिले के पांडव सेरा ट्रैक पर फंसे चार ट्रैकर्स और उनके साथ ही लापता हुए तीन पोर्टर का आज सुबह सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू किया गया। सेना के हेलीकॉप्टर से ट्रेकर, पोर्टर को गौचर हवाई पट्टी लाया गया है। जहां आईटीबीपी के अस्पताल में उपचार चल रहा है। ट्रेकर, पोर्टर कोल्ड इंजरी से पीड़ित हैं।

बता दें कि द्वितीय केदार मद्महेश्वर से पांडव सेरा ट्रैक पर गए चार ट्रैकर फंस गए थे। ट्रैकर के साथ रांसी गांव के तीन पोर्टर (कुली) भी थे। एसडीआरएफ की टीम का ट्रैकर से संपर्क हो गया था, लेकिन खराब मौसम के कारण रविवार को ट्रैकर तक टीम नहीं पहुंच पा रही थी। शनिवार दोपहर तीन बजे राज्य आपदा बचाव बल (एसडीआरएफ) जिला नियंत्रण रुद्रप्रयाग कक्ष को सूचना मिली कि पांडव सेरा ट्रैक पर चार ट्रैकर्स तीन पोर्टरों के साथ ट्रैकिंग के दौरान रास्ते से भटक गए हैं। बताया गया कि इन ट्रैकर्स की लोकेशन का पता नहीं चल पा रहा और इनके पास खाने-पीने की भी कोई सुविधा नहीं है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मेरठ पहुंचे डॉ. विजय कुमार सिंह, संभाला डीएम का कार्यभार

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: आज शनिवार को नवागत जिलाधिकारी डॉ....

Shattila Ekadashi 2025: षटतिला एकादशी पर करें ये उपाय, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

अपनी ही बायोपिक में नजर आएंगी अक्षरा सिंह

भोजपुरी इंडस्ट्री की बेबाक एक्ट्रेस में से एक अक्षरा...

पंजाबी फिल्म से डेब्यू करेंगी निक्की तंबोली

'बिग बॉस 14' की प्रतियोगी रह चुकी ग्लैमर वर्ल्ड...

एक्टिंग में वापसी का कोई इरादा नहीं- ममता कुलकर्णी

सुभाष शिरढोनकर 90 के दशक की बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी...
spot_imgspot_img