जनवाणी संवाददाता |
रुड़की: गन्ना विकास परिषद लिब्बरहेडी हरिद्वार में कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बैठक की अध्यक्षता गन्ना विकास परिषद के अध्यक्ष चौधरी बृजपाल सिंह ने की । कृषक गोष्ठी का शुभारंभ गन्ना विकास परिषद के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक बीके चौधरी द्वारा किया गया।
आपके सितारे क्या कहते है देखिए अपना साप्ताहिक राशिफल 29 May To 04 June 2022
कृषक गोष्ठी में प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात राज्य में कोलल में किए गए नैनो यूरिया (तरल) का सीधा प्रसारण किया गया । किसानों को यूरिया पर मिलने वाली सब्सिडी के बारे में जानकारी दी गई । नैनो यूरिया के लाभ तो किसानों को समझाया गया। बीके चौधरी ने बताया कि नैनो यूरिया भविष्य में किसानों की आधारभूत जरूरत है।
इसमें ट्रांसपोर्टेशन का खर्चा कम होता है तथा इसको आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सकता है। तथा खेत में डाली गई इसकी मात्रा का 98 प्रतिशत उपयोग फसल द्वारा किया जाता है जबकि साधारण यूरिया का फसल मात्र 25 परसेंट उपयोग कर पाती है। ऐसी स्थिति में नैनो यूरिया वर्तमान में किसानों की जरूरत है।
कृषक गोष्ठी में इफको के क्षेत्रीय प्रतिनिधि श्री ओमवीर सिंह डायरेक्टर श्री राजदीप सिंह श्री शहीद अहमद श्री इजहार उल हसन श्री मोहित चौधरी श्री पारुल पारुल राठी शिवराम जयप्रकाश मनोज संदीप कुमार सुखपाल सिंह रविंद्र कुमार विजय शर्मा रमन कुमार मुकेश कुमार जयप्रकाश मामराज सिंह पवार छोटेलाल यस मोद पृथ्वीराज अनीस अहमद किरण पाल सिंह सुरेश पवार सुरेंद्र सिंह देवेंद्र सिंह गब्बर सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।