Thursday, August 14, 2025
- Advertisement -

42 के पार पारा, नहीं मिल रही गर्मी से राहत

  • दिन में लू कर रही परेशान, 17, 18 को मिल सकती है राहत, हो सकती है बूंदाबांदी

जनवाणी संवाददाता |

मोदीपुरम: 10 दिन से तापमान लगातार बढ़ रहा है। ऐसा लग रहा है कि मानो आसमान से आग बरस रही है। रविवार को भी दिन गर्म रहा। दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर पहुंच रहा है। मौसम में फिर से बदलाव के साथ लू का असर दिखना शुरू हो गया है। दिन में चल रही तेज गर्म हवाओं ने घर से बाहर निकलना दुश्वार कर दिया है। यह सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम था।

जबकि शहर में पारा 42.9 डिग्री अधिकतम व न्यूनतम 23.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अधिकतम आर्द्रता 43 व न्यूनतम 28 प्रतिशत दर्ज की गई। अप्रैल और मई के बाद जून में गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही है। गर्मी के चलते घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। तापमान रविवार को भी ज्यादा रहा है। तीसरी बार जून माह में सबसे गर्म रहा है रविवार का दिन। बढ़ती गर्मी के बीच राहत नहीं मौसम आफत दे रहा है। गर्मी बढ़ती जा रही और मौसम बदल रहा है।

मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि अभी मौसम गर्म बना रहेगा और तापमान में भी बढ़ोतरी होगी। मौसम के बदलाव से 17 और 18 जून को वेस्ट यूपी में बूंदाबादी हो सकती है और अभी गर्मी ऐसे ही बनी रहेगी। वहीं, इस संबंध में भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान के मौसम वैज्ञानिक डा. एन सुभाष का कहना है कि रविवार को मौसम साफ रहेगा। दिन में चल रही लू से अभी मैदानी इलाकों को राहत मिलने की संभावना नहीं है।

दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही बना रहेगा। लू चलने से उमस भरी गरमी से राहत रहेगी। शनिवार को इस सीजन में सबसे ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया है। उमस के कारण गर्मी का अहसास ज्यादा हो रहा है। बारिश होने पर ही गर्मी से राहत मिल सकती है।

बिजली उपभोक्ताओं के लिए सरचार्ज में शतप्रतिशत छूट

जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल जमा नहीं हुआ, उनको सरकार ने राहत दी हैं। राहत देने के लिए ऊर्जा विभाग ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विद्युत भार वाले घरेलू व निजी नलकूप और पांच किलोवाट विद्युत भार के वाणिज्यक श्रेणियों के उपभोक्ताओं के सरचार्ज में शत-प्रतिशत छूट के साथ एकमुश्त समाधान योजना लागू की है। यह योजना 30 जून तक लागू रहेगी। योजना के तहत उपभोक्ताओं को अपने बकाये पर छूट का लाभ लेने के लिए अब 18 दिन शेष हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

करियर में न करें ये दस गलतियां

पढ़ाई खत्म करते ही नौकरी की टेंशन शुरू हो...

सीबीएसई और आईसीएसई बोर्डों की पढ़ाई का पैटर्न

दोनों बोर्डों का उद्देश्य छात्रों को अपने तरीके से...

अंधविश्वास

एक पर्वतीय प्रदेश का स्थान का राजा एक बार...

न्यू इंडिया में पुरानी चप्पलें

न्यू इंडिया अब सिर चढ़कर बोल रहा है। हर...

विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन जरूरी

उत्तराखंड मानवीय हस्तक्षेप और विकास की अंधी दौड़ के...
spot_imgspot_img