- तेल कंपनियों ने पेट्रोल पंपों पर सप्लाई कोटा किया कम
जनवाणी संवाददाता |
ऊन: क्षेत्र मे पेट्रोल पंप पर डीजल व पेट्रोल न मिलने के कारण लोग परेशान हैं। ज्यादातर तेल कंपनियों ने पेट्रोल पंप पर सप्लाई कोटा बहुत कम कर दिया है जिस कारण पेट्रोल व डीजल की सप्लाई न मिलने से पेट्रोल पंप सूने पड़े हैं। पेट्रोल-डीजल न मिलने से ग्राहक परेशान हैं। एचपीसीएल एवं बीपीसीएल की तरफ से अपनी रिटेल आउटलेट्स पर डिमांड के मुताबिक तेल की सप्लाई नहीं की जा रही है। इसी कारण पेट्रोल पंप बंद किए जा रहे हैं। कई पेट्रोल पंपों पर कुछ दिन तक बंद रह रहे हैं, जबकि अधिकतर पर आपूर्ति ही विलंब से पहुंच रही है। इसकी वजह से कुछ घंटों तक कई पेट्रोल पंप बिक्री ही नहीं कर पा रहे हैं।
कस्बा ऊन स्थित पेट्रोल पंप मालिक योगेंद्र सिंह ने बताया कि कंपनी द्वारा सप्लाई कोटा कम कर दिया गया है जिस कारण पेट्रोल व डीजल नहीं मिल रहा है। अमूमन प्रत्येक माह एक लाख लीटर डीजल व 73000 लीटर पेट्रोल की सप्लाई होती थी, जो अब काट कर 29000 लीटर डीजल व 19000 लीटर पेट्रोल कर दी गई है, वह भी एक मुश्त नहीं दी जाती। किस्तों में मिलने के कारण भारी परेशानी उठानी पड़ती है। महीने में 10 से 12 दिन ही पेट्रोल पंप पर तेल उपलब्ध होता है। क्षेत्र मे एक ही पेट्रोल पंप होने के कारण लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल पंपों को सप्लाई कोटा कम कर दिए जाने के कारण पेट्रोल पंप मालिक परेशान हैं तथा घाटा उठाने को मजबूर हैं।
पेट्रोल पंप पर आने वाला खर्च ज्यों का त्यों है बिक्री कम हो जाने से आमदनी कम हुई है जिससे घाटा उठाना पड़ रहा है। तेल कंपनियां घाटे का हवाला देकर सप्लाई कोटा कम कर रही है तथा सरकार से पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाने की मांग भी कर रही है। दूसरी ओर, महंगाई को देखते हुए सरकार ने जनता को राहत देने के लिए एक्साइज ड्यूटी घटा दी है। अब देखना है कि सरकार कैसे पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति सुचारू रूप से कराएगी।