अंबिका |
यदि आप लगातार कोई दवा ले रहे हैं और आप देखते हैं कि आपकी त्वचा पर फुंसियां ज्यादा आ रही हैं या आपके चेहरे पर झाइयां आ रही हैं तो जरा सोचिये। कभी-कभी कुछ दवाओं से आपके बाल झड़ने लगते हैं। यह भी देखा गया है कि कभी-कभी आपके दांतों पर भी दवाइयों का गहरा असर होता है।
अच्छी सेहत और सुंदरता दोनों साथ-साथ चलते हैं। जिसकी सेहत अच्छी हो, उसके चेहरे पर अवश्य चमक रहेगी, लेकिन कुछ ऐसी दवाइयां हैं जो आपकी बीमारी तो दूर करती हैं, मगर आपकी त्वचा, बालों या दांतों पर बुरा प्रभाव डालती हैं। यह जरूरी नहीं कि सभी दवाओं के ऐसे दुष्प्रभाव होते हैं और यह भी जरूरी नहीं कि यदि एक दवाई का बुरा असर आप पर हुआ है तो वह अन्य लोगों पर भी होगा लेकिन यदि हमें इसके बारे में जानकारी हो तो कम से कम हम अपने डॉक्टर की सलाह तो ले सकते हैं और शायद हम इसका उपचार भी ढूंढ सकते हैं।
त्वचा पर पर दवाइयों का असर सबसे पहले दिखाई देता है। कई दवाइयां ऐसी हैं जिनसे फुंसियां हो जाती हैं और कभी-कभी काले धब्बे भी हो जाते हैं। कई प्रकार के स्टीराइड्स जो अस्थमा या आर्थराइटिस इत्यादि के लिए दिए जाते हैं, त्वचा को काफी हानि पहुंचाते हैं। विटामिन बी जो बहुत से लोग लेते हैं, उसे भी कभी-कभी लंबे अरसे तक लेने से आपकी त्वचा पर फुंसियां पैदा हो सकती हैं।
कभी भी बिना डॉक्टर की सलाह के या फिर सहेलियों की कही-सुनी बात पर जाकर कोई भी दवाई या जड़ी बूटियों का लेप इत्यादि अपनी त्वचा पर बिना आजमाये या बिना जानकारी हासिल किए न लगाएं। हो सकता है कि आपको फायदे की जगह उल्टा नुकसान हो।
कई दवाइयां खुश्की भी पैदा करती हैं। यदि आपको ऐसी कोई दवाई इलाज के लिए लेनी हो तो इसका असर दूर करने के लिए आप चेहरे पर मलाई, शहद इत्यादि चिकनाई वाले पदार्थ लगायें। आपको खुद ही पता चलेगा कि आपको किस दवाई से खुश्की हो रही है। यदि आप कोई ऐसी दवाई या टॉनिक इलाज के लिए ले रहे हैं तो कुछ ही दिनों बाद आपकी त्वचा में रूखापन आ जाएगा। ऐसे में आपको अपनी त्वचा का विशेष ध्यान रखना होगा और ज्यादा पानी और पेय पदार्थ लेने होंगे।
बालों की खूबसूरती, लंबाई व सुन्दरता पर सभी को नाज होता है। कभी कभी गर्भनिरोधक गोलियां लेने से बाल झड़ने लगते हैं और कई बार तो इनका असर लेने के तीन-चार महीने बाद होता है। मलेरिया रोकने वाली दवाइयों से भी कभी-कभी बाल झड़ने की शिकायत रहती है और कभी-कभी इनका यह भी असर होता है कि आपके बालों में सफेदी भी जल्द आ जाती है। थॉयराइड को रोकने वाली दवाइयों से भी अक्सर बाल झड़ते हैं। कभी-कभी स्टीराइड्स लेने से आपको अनचाहे बाल भी उग आते हैं। यह स्त्रियों के लिए एक खौफनाफ बात हो सकती है इसलिए आपको चाहिए कि ऐसी कोई भी नई दवाई शुरू करने से पहले आप अपने डॉक्टर से यह सारी जानकारी हासिल कर लें।
दवाइयों का असर नाखूनों पर भी होता है। कभी-कभी मलेरिया दूर करने वाली दवाइयों से आपके नाखून काले से हो जाते हैं। टेट्रासाईक्लिन बहुत सी बीमारियों के लिए ली जाती है लेकिन इसको लंबे अरसे तक लेने के कारण आपके नाखून पीले पड़ सकते हैं। कभी-कभी इनमें लकीरें भी आ जाती हैं।
आजकल सौंन्दर्य की एक विशेष निशानी है सुन्दर और चमकदार दांत। दांतों में पीलापन अक्सर दवाइयों से जैसे कि टेट्रासाईक्लिन से आता है। कई दवाइयां आपके मसूड़ों को फुला देती हैं और इस वजह से आपके दांत जल्द गिर
सकते हैं।
लेकिन आप घबराइये मत। यदि आपको लगता है कि आपको दवाइयों से किसी भी प्रकार का बुरा प्रभाव हो रहा है तो आप अवश्य अपने डॉक्टर को बतायें और उसकी सलाह लें। बीमारी में दवाइयां तो लेनी ही हैं लेकिन डॉक्टर की सलाह लेकर आप इनका असर कम कर सकते हैं। बालों का विशेष ध्यान रखें, खुराक का ध्यान रखें, नाखूनों पर कोई अच्छी क्रीम लगायें इत्यादि। यदि आप जान जाएं कि किस दवाई का असर किस प्रकार हो रहा है तो आप उसका उपाय भी ढूंढ सकते हैं।