Wednesday, January 22, 2025
- Advertisement -

फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

जनवाणी ब्यूरो |

गाज़ियाबाद: साहिबाबाद थाना क्षेत्र के मोहननगर इंडस्ट्रियल इलाके में अचानक फ्लेक्सिबल पाइप की फैक्ट्री में आग लगने का मामला सामने आया है। आग की लपटें देख आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही मौके मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने की कवायद में जुट गईं।

तेजी से फैल रही आग को देखते हुए दमकल विभाग ने मौके पर करीब 8 गाड़ियों को बुलाया गया। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गईं। कंपनी के एक कर्मचारी ने बताया कि शाम पांच बजे के बाद कंपनी बन्द कर दी गई थी और बाद में अचानक से आग लग गई।

आग लगने की वजह अभी तक साफ नहीं है। आग लगने की सूचना के बाद कंपनी कर्मचारी मौके पर पहुंचे। वहीं दमकल विभाग ने कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू कर लिया है।

कंपनी में काम कर रहे कर्मचारी ने बताया कि हम सभी कर्मचारी 5:00 बजे कंपनी को बंद कर के चले गए थे। कुछ देर बाद जानकारी मिलेगी कंपनी में आग लग गई है कंपनी में फ्लैक्सिबल पाइप बनाने का कार्य किया जाता था।

CFO copy
एफएसओ सुशील कुमार ने बताया कि मोहन नगर इंडस्ट्रियल इलाके में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची 8 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। फैक्ट्री के मालिक से संपर्क किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में वाशिंग मशीन के पाइप बनाने का काम किया जाता था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आईआईटी बाबाओं की असलियत

दुनिया के सभी देशों से ज्यादा बाबा अगर किसी...
spot_imgspot_img