जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: कलेक्ट्रेट सभागार में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण वोहरा ने कहा कि जनपद में खेलों को आगे बढाया जायेगा। युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जायेगा ताकि वह राज्य, राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति पाये व अपना व अपने परिवार का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि वह स्वंय खेलों में रूचि रखते है।
मुख्य विकास अधिकारी ने उप्र शासन के निदेर्शों के क्रम में जनपद में बिना अनुमति के चल रहे जिम व तरणताल संचालकों के रजिस्ट्रेशन/अनुमति वार्षिक शुल्क सहित रुपए 15 हजार एक मुश्त लेने पर अपनी सहमति व्यक्त की।
उन्होंनें जनपद मे खेल विभाग के कार्यालय के पास इन्डोर आधुनिक जिम बनाने पर अपनी सहमति व्यक्त करते हुये उसका प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के लिये कहा ताकि खेल निदेशालय को प्रस्ताव प्रेषित किया जा सके।