Friday, May 9, 2025
- Advertisement -

फैज-ए-आम की इमारत की मरम्मत का कार्य शुरू

  • रंग लाई जनवाणी की मुहिम, नादिर अली बिल्डिंग के बाद कॉलेज परिसर में आई दरारों की भरपाई शुरू

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: रैपिड रेल के लिए दिल्ली रोड पर हो रही सुरंग की खुदाई के बाद फैज-ए-आम इंटर कॉलेज की इमारत में आई दरारों को भरने का कार्य शनिवार से शुरू कर दिया गया। इससे पूर्व भी जब नादिर अली बिल्डिंग में दरारें आई थीं। तब भी दैनिक जनवाणी ने इसे प्रमुखता से छापा था।

जिसके बाद रैपिड प्रशासन ने आनन-फानन में इंजीनियरों की टीम भेजकर दरारों की जांच करवाई और इन्हें भरवाया था। इसी प्रकार फैज-ए-आम इंटर कॉलेज परिसर की बिल्डिंग में आई दरारों को भी दैनिक जनवाणी ने प्रमुखता से छापा। जिसके बाद रैपिड प्रशासन ने भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए तुरन्त एक्शन लिया और कॉलेज में आई दरारों को अपने स्तर से दिखवाया।

09 12

प्रधानाचार्य एम. जुल्फिकार ने बताया कि बिल्डिंग में आई दरारों के बाद कॉलेज प्रशासन ने फौरन इस बारे में रैपिड प्रशासन के अवगत करवाया। इसके बाद रैपिड की टीम ने फिर से कॉलेज में आई दरारों का निरीक्षण कर उन्हें भरवाने का कॉलेज प्रशासन को भरोसा दिलवाया। इसके बाद शनिवार से यहां बिल्डिंग में आई दरारों को भरने का कार्य शुरू कर दिया गया।

रैपिड प्रशासन ने फिर साफ किया है कि यदि रैपिड के कार्यों की वजह से कहीं भी कोई इमारत में दरार आती है तो वो उसे अपने स्तर से जांच करवाकर खुद ठीक करवा रहे हैं। उधर, प्रधानार्चा ने बताया कि वो अभी उन पुराने बंद कमरों को भी खुलवाकर दिखवा रहे हैं जो पिछले काफी समय से बंद पड़े हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img